BCCI Annual Contract List: किशन और अय्यर को केंद्रीय अनुबंध नहीं, पठान ने कहा- पंड्या को क्यों दिया!

BCCI Annual Contract List: बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल खेलने मुंबई टीम से नहीं जुड़े जबकि ग्रोइन की चोट के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद भारतीय टीम से बाहर थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 29, 2024 04:31 PM2024-02-29T16:31:37+5:302024-02-29T19:19:49+5:30

BCCI Annual Contract List Ishan Kishan Shreyas Iyer were not given central contracts Irfan Pathan said why did they give it to Hardik Pandya? | BCCI Annual Contract List: किशन और अय्यर को केंद्रीय अनुबंध नहीं, पठान ने कहा- पंड्या को क्यों दिया!

file photo

googleNewsNext
Highlightsअगर यह सब पर लागू नहीं होता तो भारतीय क्रिकेट को इच्छित नतीजे नहीं मिलेंगे।दक्षिण अफ्रीका दौरा छोड़ने के बाद झारखंड के लिये रणजी ट्रॉफी खेलने नहीं आये। आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी, जिसमें वह मुंबई इंडियंस के लिये खेलेंगे।

BCCI Annual Contract List: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने रणजी ट्रॉफी खेलने के आदेश का पालन नहीं करने पर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध नहीं दिये जाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों के लिये यह मानदंड नहीं था। बीसीसीआई ने बुधवार को ईशान और श्रेयस के केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिए, जबकि 2018 से एक भी टेस्ट नहीं खेले पंड्या को ग्रेड ‘ए ’ का अनुबंध दिया गया।

इरफान ने एक्स पर लिखा ,‘अगर हार्दिक जैसे खिलाड़ी लाल गेंद का क्रिकेट नहीं खेलना चाहते तो क्या उन्हें और उनके जैसे दूसरों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने पर सफेद गेंद का घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिये।’ उन्होंने कहा ,‘अगर यह सब पर लागू नहीं होता तो भारतीय क्रिकेट को इच्छित नतीजे नहीं मिलेंगे।’

ईशान पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरा छोड़ने के बाद झारखंड के लिये रणजी ट्रॉफी खेलने नहीं आये। उन्होंने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी, जिसमें वह मुंबई इंडियंस के लिये खेलेंगे। वहीं अय्यर भी बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल खेलने मुंबई टीम से नहीं जुड़े जबकि ग्रोइन की चोट के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद भारतीय टीम से बाहर थे। इरफान ने कहा ,‘ये दोनों प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और उम्मीद है कि मजबूती से वापसी करेंगे।’

Open in app