पाकिस्तान महिला टी20 और वनडे क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में नंबर एक बनने वाली पहली पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गई हैं। ताजा आईसीसी रैंकिंग में सना मीर दुनिया की नंबर एक गेंदबाज बन गई हैं। 663 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंचीं सना मीर ने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट (660 अंक) और दक्षिण अफ्रीका की मरिज्जाने केप (643) को पीछे छोड़ा।
सना मीर ने इस उपलब्धि के बाद एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम पूछे जाने पर भारत के स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी का नाम लिया। हालांकि सना ने दो अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के तौर पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर एमएस धोनी का नाम लिया। लेकिन धोनी सना के सबसे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर रहे।
2005 में श्रीलंका के खिलाफ कराची में अपना वनडे डेब्यू करने वाली सना ने अब तक पाकिस्तान के लिए 112 वनडे और 90 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन मैचों में सना के नाम 1558 वनडे रन और 757 टी20 रन दर्ज हैं और उन्होंने अब तक वनडे और टी20 में मिलाकर 212 विकेट झटके हैं।