T20 विश्व कप की तैयारी में टीम, इन बड़े खिलाड़ियों को कर दिया ड्रॉप

बांग्लादेश ने युवा तेज गेंदबाज यासिन अराफात और बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

By भाषा | Updated: September 10, 2019 15:22 IST2019-09-10T15:22:47+5:302019-09-10T15:22:47+5:30

Saifuddin returns, Mehidy Hasan dropped from Bangladesh tri-series squad | T20 विश्व कप की तैयारी में टीम, इन बड़े खिलाड़ियों को कर दिया ड्रॉप

T20 विश्व कप की तैयारी में टीम, इन बड़े खिलाड़ियों को कर दिया ड्रॉप

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान और जिंबाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए ऑफ स्पिनर मेहदी हसन और तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन को टीम में जगह नहीं दी है। ऑलराउंडर आरिफुल हक, तेज गेंदबाज अबु हिदेर, स्पिनर नजमुल इस्लाम और बल्लेबाज मोहम्मद मिथुन को भी टीम20 टीम से बाहर कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक की मांग करने वाले तमीम इकबाल भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।

मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदिन ने कहा, ‘‘हम अगले टी20 विश्व कप से पहले कुछ खिलाड़ियों को परखना चाहते थे। यही कारण है कि हमने टीम में बदलाव किया है।’’ युवा तेज गेंदबाज यासिन अराफात और बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, अफीफ हुसैन, मोसादिक हुसैन, शब्बीर रहमान, ताइजुल इस्लाम, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्ताफिजुर रहमान और यासिन अराफात।

Open in app