Ind vs ENG: पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर का बयान, 'सचिन महान थे, लेकिन कोहली ज्यादा विध्वसंक हैं'

Virat Kohli: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर महान खिलाड़ी थे लेकिन कोहली ज्यादा घातक हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 28, 2018 12:25 PM

Open in App

लंदन, 28 अगस्त: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और चर्चित कमेंटेटर डेविड लॉयड ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर महान बल्लेबाज थे लेकिन विराट कोहली कहीं ज्यादा विध्वंसक बल्लेबाज हैं। लॉयड ने कहा कि मैच जीतने के लिए अगर मुझे दांव लगाना हो तो मैं लारा और कोहली पर दांव लगाना पसंद करूंगा। लॉयड ने कहा कि सचिन महान खिलाड़ी थे लेकिन कोहली ज्यादा घातक सिद्ध हो सकते हैं। 

इंग्लैंड के लिए नौ टेस्ट मैच खेलने वाले डेविड लॉयड ने 1974 की टेस्ट सीरीज में 214 रन की पारी खेली थी जिसमें इंग्लैंड ने अजीत वाडेकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 3-0 से हराया था।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेडियो कमेंट्री में धाक जमाने वाले लॉयड को टीवी कमेंट्री में भी महारत हासिल है। उन्होंने टीवी पर कोहली की उपस्थिति के बारे में कहा, 'कोहली मैदान में हर भावना से गुजरते हैं, इसलिए वह प्रसारणकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। मैं उनसे क्रिकेट मैदान से बाहर भी मिला हूं, वह बहुत विनम्र हैं लेकिन मैदान पर वह बहुत जोशीले होते हैं और कैमरा उनसे हटा पाना बहुत मुश्किल होता है।'

कोहली को भारतीय क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार देते हुए लॉयड ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर की बैटिंग की खूबसूरती आंखों के लिए बहुत सुकूनदायक थी। लेकिन अगर मुझे मैच जीतना हो तो मैं ब्रायन लारा पर दांव लगाऊंगा, और वहीं गुण कोहली में भी हैं-वह कुछ हद तक विव रिचर्ड्स जैसे भी हैं-वह एक युग पर दबदबा बना सकते हैं। सचिन महान खिलाड़ी थे लेकिन कोहली ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं।'

क्या भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद भी वापसी कर सकती है? इस पर लॉयड ने कहा, 'हां, 1936 में डॉन ब्रैडमैन की टीम द्वारा इसे करने के अलावा कोई और टीम ऐसा नहीं कर सकी है...इसलिए ये मुश्किल है। लेकिन इंग्लैंड में इस सीजन में 300 रन बनाने वाली टीम जीतने की स्थिति में होती है और मेरा मानना है कि भारत इस मैच में होगा।'

टॅग्स :विराट कोहलीभारत vs इंग्लैंडसचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या