24 घंटे में 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया सचिन तेंदुलकर का यह वीडियो, जानिए आखिर क्यों हो रहा है वायरल

सचिन तेंदुलकर इन दिनों अपने परिवार के साथ अधिक से अधिक समय बिता रहे हैं। छुट्टियां मनाने गए सचिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

By अमित कुमार | Updated: December 9, 2020 10:57 IST

Open in App
ठळक मुद्देचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया।सचिन के फैंस उनके इस वीडियो को जमकर पसंद कर रहे हैं और लगातार उस पर कमेंट्स कर रहे हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं।

क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर इन दिनों छुट्टियों पर हैं। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सचिन फैंस के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैरासेलिंग सेशन का मजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सचिन ने कैप्शन में लिखा, ‘हम तो उड़ गए’। सचिन के इस वीडियो को फैंस खूब देख रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। 24 घंटे के भीतर ही इस वीडियो को करीब 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया। इसके साथ ही 1000 से ज्यादा कमेंट्स भी इस पर आए हैं। सचिन इस दौरान मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं।  

बता दें कि सचिन के नाम वनडे (18426 रन) और टेस्ट (15921 रन) दोनों में ही सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। साथ ही दोनों फॉर्मेट में उनके नाम सर्वाधिक शतकों (51 टेस्ट, 49 शतक) के साथ 100 इंटरनेशनल शतकों का भी रिकॉर्ड दर्ज है। उनके नाम सर्वाधिक 34347 इंटरनेशनल रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टीव वॉ हैं जिनके नाम 168 टेस्ट दर्ज हैं।

सचिन के नाम दुनिया में सर्वाधिक 463 वनडे खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 445 वनडे के साथ सनथ जयसूर्या मौजूद हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 76 मैन ऑफ मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है, इनमें से 62 मैन ऑफ मैच उन्होंने वनडे और 14 टेस्ट में जीते। सचिन के नाम एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है, उन्होंने ये कमाल 1998 में 1894 रन बनाते हुए किया था। सचिन ने कुल 8 बार वनडे में एक कैलेंडर ईयर मे 1000 से ज्यादा रन बनाए। उसी साल उन्होंने 9 वनडे शतक भी जड़े थे, जो आज भी एक रिकॉर्ड है।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरवायरल वीडियोसोशल मीडियाक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या