MCA चुनाव में मतदान कर पाएंगे सचिन तेंदुलकर, ये पूर्व क्रिकेटर भी लेंगे हिस्सा

इस सूची को संघ ने सोमवार को अपनी वेबसाइट पर दिया। जो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एमसीए मतदान में हिस्सा ले सकते हैं, उनमें...

By भाषा | Updated: September 30, 2019 21:14 IST

Open in App

अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर उन 39 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के चार अक्टूबर को होने वाले चुनाव में मतदान करने के अधिकारी होंगे।

जो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एमसीए मतदान में हिस्सा ले सकते हैं, उनमें अभय कुरुविला, अजित अगरकर, अजीत पाई, अविष्कार साल्वी, चंद्रकांत पंडित, चंद्रकांत पाटनकर, दिलीप वेंगसरकर, जतिन परांजपे, नीलेश कुलकर्णी, पारस महाम्ब्रे, प्रवीण आमरे, रमेश पोवार, सचिन तेंदुलकर, साईराज बहुतुले और सलिल अंकोला का नाम शामिल हैं।

इनके अलावा इस फेहरिस्त में संजय बांगड़, संजय मांजरेकर, सुधीर नाइक, सुरेंद्र नायक, उमेश कुलकर्णी, विनोद कांबली और जहीर खान शामिल हैं। बाकी वे महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस सूची को संघ ने सोमवार को अपनी वेबसाइट पर दिया।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या