सचिन तेंदुलकर से जुड़ी यादगार चीजें चोरी, क्रिकेट फैंस के बीच मची सनसनी

जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल स्टेडियम ने साल 2014 में आईएसएल शुरू होने के बाद से किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं किया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 19, 2020 11:16 AM

Open in App
ठळक मुद्देस्टेडियम से सचिन तेंदुलकर से जुड़ी यादगार चीजें गायब।जवाहरलाल नेहरू में साल 2014 के बाद नहीं खेला गया इंटरनेशनल मैच।

कोच्चि (केरल) स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल स्टेडियम (Jawaharlal Nehru International Stadium) से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से जुड़ी यादगार चीजें गायब हो चुकी हैं। यहां सचिन पवेलियन का उद्घाटन 20 नवम्बर 2013 को किया गया था। इस पवेलियन के लिए सचिन ने अपनी जर्सी, सिग्नेचर किया बैट बॉल उपहार में दी थी। 

साल 2014 के बाद नहीं खेला गया इंटरनेशनल मैच: जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल स्टेडियम इंडियन सुपर लीग (ISL) की टीम केरल ब्लास्टर्स एफसी (Kerala Blasters FC) का घरेलू मैदान है। यहां 2014 में आईएसएल शुरू होने के बाद से कोई भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला गया है।

दिग्गज खिलाड़ियों की लगी हैं तस्वीरें: एक हजार वर्ग फुट में फैले यहां के पवेलियन में सचिन तेंदुलकर के बचपन की तस्वीरों के अलावा सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) और ब्रायन लारा (Brian Lara) की फोटो भी लगी हैं।

तेंदुलकर के प्रदर्शन पर एक नजर: भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। 

टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जबकि भारत के लिए आखिरी मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

100वें शतक के लिए सचिन तेंदुलकर को एक साल से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा था। 12 मार्च 2011 को इस बल्लेबाज ने 99वीं सेंचुरी पूरी कर ली थी, लेकिन सिर्फ एक अदद सेंचुरी के लिए फैंस ने एक साल और इंतजार किया।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक-  

100 - सचिन तेंदुलकर (भारत) - 664 मैच।  

71 - रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 560 मैच।  

70 - विराट कोहली (भारत) - 416 मैच।  

63 - कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 594 मैच।  

62 - जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 519 मैच।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरभारतीय क्रिकेट टीमइंडियन सुपर लीगकेरला ब्लास्टर्सडॉन ब्रैडमैनब्रायन लारा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या