IND vs ENG, 3rd Test: सरफराज खान से माफी मांगी, आखिर क्या है माजरा

IND vs ENG, 3rd Test: भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 326 रन बनाए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 15, 2024 10:26 PM2024-02-15T22:26:11+5:302024-02-15T22:27:06+5:30

IND vs ENG, 3rd Test Ravindra Jadeja apologized Sarfaraz Khan wrong decision calling runs against England due to which debutant batsman run out | IND vs ENG, 3rd Test: सरफराज खान से माफी मांगी, आखिर क्या है माजरा

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsपदार्पण कर रहा यह बल्लेबाज रन आउट हो गया था। 66 गेंद में 62 रन की पारी खेली।

IND vs ENG, 3rd Test: भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को रन के लिए बुलाने के गलत फैसले के लिए सरफराज खान से माफी मांगी जिसके कारण पदार्पण कर रहा यह बल्लेबाज रन आउट हो गया था। सरफराज ने 66 गेंद में 62 रन की पारी खेली और वह आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तेजी से एक रन लेने के लिए बुलाने के जडेजा के गलत फैसले के कारण वह गेंदबाजी छोर पर रन आउट हो गए। जडेजा ने 212 गेंद में नाबाद 110 रन बनाए जिससे भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 326 रन बनाए।

जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘‘सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है। यह मेरा गलत फैसला था, आप अच्छा खेले।’’ घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बटोरने वाले सरफराज को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए वर्षों तक इंतजार करना पड़ा है। उन्हें विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में शामिल किया गया था। 

Open in app