SA vs Pak, 2nd T20: बाबर आजम की धमाकेदार पारी गई बेकार, साउथ अफ्रीका ने पाक को हराकर बनाई अजेय बढ़त

SA vs Pak, 2nd T20: बाबर आजम (90) की धमाकेदार पारी के बावजूद पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों सात रनों से हार का सामना करना पड़ा।

By सुमित राय | Published: February 04, 2019 9:19 AM

Open in App

बाबर आजम (90) की धमाकेदार पारी के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों सात रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका ने पहले मैच में पाकिस्तान को छह रन से हराया था। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा।

टॉस जीतकर पाकिस्तान टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 188 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 181 रन ही बना पाई।

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (90) और फखर जमान (14) ने अच्छी शरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। फखर के आउट होने के बाद हुसैन तलत ने पारी को संभाला और पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

मेहमान टीम एक समय दो विकेट पर 147 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी, लेकिन बाबर आजम के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम पूरी तरह ढह गई और इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। पाकिस्तान ने आखिरी 24 गेंदों पर मात्र 34 रन बनाए और छह विकेट गंवाए जो उसकी हार का सबसे बड़ा कारण रहा।

पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 58 गेंदों में 13 चौके व एक छक्के की मदद से 90 रनों की पारी खेली। वहीं हुसैन तलत ने 41 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन का योगदान दिया। इसके अलावा बल्लेबाजों में आसिफ अली ने दो, इमाद वसीम ने छह, कप्तान शोएब मलिक ने छह और हसन अली ने एक रन बनाए। शादाब खान (0) और मोहम्मद रिजवान एक रन बनाकर नाबाद लौटे।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिले फेहलुकवायो ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा ब्यूरेन हेंड्रीक्स और क्रिस मोरिस को दो-दो विकेट मिले।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने कप्तान डेविड मिलर (नाबाद 65) और रासी वान डेर डुसेन (45) की शानदार पारियों के दम पर तीन विकेट पर 188 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मिलर ने 29 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के, जबकि डुसेन ने 27 गेंदों पर एक चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा रीजा हेंड्रीक्स ने 28, जानेमन मलान ने 33 और हेनरिक क्लासेन ने नाबाद पांच रन बनाए।

साउथ अफ्रीकी कप्तान डेविड मिलर को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्हें पहले मैच में भी शानदार फील्डिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया था। पाकिस्तान की ओर से इमाद वसीम और शाहीन अफरीदी को एक-एक सफलता मिली, जबकि रीजा हेंड्रीक्स रन आउट हुए।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डबाबर आजमसाउथ अफ़्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या