SA vs IND, T20s: कल से टीम इंडिया के साथ टी20 सीरीज, रबाडा के बाद ये गेंदबाज टी20 सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को किया शामिल

SA vs IND, T20s: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के एक बयान में कहा गया है कि 27 वर्षीय खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया गया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 9, 2023 20:11 IST2023-12-09T20:11:20+5:302023-12-09T20:11:59+5:30

SA vs IND, T20s South Africa’s Lungi Ngidi ruled out of India Twenty20 series with Team India from tomorrow after Rabada out player included | SA vs IND, T20s: कल से टीम इंडिया के साथ टी20 सीरीज, रबाडा के बाद ये गेंदबाज टी20 सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को किया शामिल

file photo

Highlightsएनगिडी अपनी घरेलू टीम के पास लौटेंगे।दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम की निगरनी में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) से गुजरेंगे।ज गेंदबाज मार्को जानसन के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण का नेतृत्व करना था।

SA vs IND, T20s: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी बाएं टखने में मोच के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से शुक्रवार को बाहर हो गए। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के एक बयान में कहा गया है कि 27 वर्षीय खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया गया है।

एनगिडी अपनी घरेलू टीम के पास लौटेंगे लेकिन दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम की निगरनी में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) से गुजरेंगे। एनगिडी को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसन के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण का नेतृत्व करना था।

टीम में उनकी जगह तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है। तैंतीस साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेंड्रिक्स ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पिछला मैच 2021 में टी20 प्रारूप में ही खेला था। उन्होंने 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय  में 25 विकेट लिए हैं।

Open in app