SA vs IND, 2nd T20I: शम्सी और मार्कराम ने की शानदार गेंदबाजी, 200 रन नहीं बनने दिया, तिलक ने कहा- तीसरे मैच में वापसी करेंगे और सीरीज बराबर किया जाएगा

SA vs IND, 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 13 . 5 ओवर में हासिल कर लिया।  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 13, 2023 13:22 IST

Open in App
ठळक मुद्देमार्कराम और शम्सी की गेंदबाजी के दौरान विकेट ऐसा होगा।शम्सी और मार्कराम के ओवरों के कारण हम 200 रन तक नहीं पहुंच सके।

SA vs IND, 2nd T20I: भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने कहा कि वर्षाबाधित दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका की पांच विकेट से जीत में स्पिनर तबरेज शम्सी और एडेन मार्कराम के बीच के ओवर निर्णायक साबित हुए। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाये थे जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 13 . 5 ओवर में हासिल कर लिया। वर्मा ने मैच के बाद कहा ,‘पहली पारी में विकेट धीमा था। नयी गेंद सीम ले रही थी और हमने अनुमान नहीं लगाया था कि मार्कराम और शम्सी की गेंदबाजी के दौरान विकेट ऐसा होगा। शम्सी और मार्कराम के ओवरों के कारण हम 200 रन तक नहीं पहुंच सके।’

भारत की गेंदबाजी के बारे में पूछने पर उन्होंने स्वीकार किया कि पावरप्ले में काफी रन दिये गए, लेकिन उन्होंने कहा कि गीली आउटफील्ड और ओस के कारण भारतीय गेंदबाजों को मुश्किलें आई। उन्होंने कहा ,‘हमने पावरप्ले में फालतू रन दिये। उसके बाद वापसी की लेकिन गीली आउटफील्ड के कारण गेंद पर पकड़ नहीं बन रही थी। हम गेंदबाजी में अब बेहतर रणनीति के साथ उतरेंगे।’ 

टॅग्स :टीम इंडियादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या