SA vs IND, 1st T20I : दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ने 1 ओवर के लिए डाली 11 गेंदें, 15 रन लुटाए और भारतीय कप्तान का लिया विकेट

पैट्रिक ने  6 गेंदों की बजाय ओवर के लिए 11 गेंदें फेंकी। इस ओवर में मध्यक्रम के तेज गेंदबाज ने 15 रन दिए, लेकिन भारतीय कप्तान का महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया, जिससे उन्हें अपने खराब ओवर की भरपाई करने का मौका भी मिला। 

By रुस्तम राणा | Updated: November 8, 2024 21:45 IST

Open in App

SA vs IND, 1st T20I : शुक्रवार को डरबन में भारत और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज पैट्रिक क्रूगर ने नौवां ओवर डाला। यह ओवर मेजबान टीम के लिए महंगा ओवर साबित हुआ। इस ओवर में पैट्रिक ने  6 गेंदों की बजाय ओवर के लिए 11 गेंदें फेंकी। इस ओवर में मध्यक्रम के तेज गेंदबाज ने 15 रन दिए, लेकिन भारतीय कप्तान का महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया, जिससे उन्हें अपने खराब ओवर की भरपाई करने का मौका भी मिला। 

पैट्रिक ने ओवर की पहली गेंद स्लोवर डिलिवरी करते हुए सूर्यकुमार यादव को डाली, जिसमें भारतीय कप्तान ने एक रन लिया। इसके बाद उन्होंने क्रीज पर आए सैमसन को दूसरी गेंद फेंकी। जिसमें भारतीय ओपनर ने चौका जड़ दिया। वहीं तीसरी गेंद नौ डिलिवरी रही, जिस पर सैमसन ने एक रन भी लिया। इसके बाद उन्होंने एक फुल टॉस डाली और इस पर भारतीय कप्तान ने दो रन चुरा लिए। 

वहीं अपनी चौथी लीगल डिलीवरी के लिए पैट्रिक ने चार अतिरिक्त गेंदें डाली, जिनमें 3 वाइड और एक नो बॉल थी, जबकि 5वीं गेंद उनकी लीगल थी, जिस पर सूर्यकुमार यादव ने एक लिया। जब पैट्रिक ने अपने ओवर की 5वीं गेंद डाली सैमसन ने एक रन लिया और ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने स्काई को आउट कर पवेलियन भेजा। इस मुकाबले ने भारत ने जबरदस्त शुरुआत की। खासकर संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए। 

पहले टी20आई मैच की दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (सी), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जेनसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर।

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव (सी), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

टॅग्स :टीम इंडियादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या