Highlightsसाउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दो विकेट पर 126 रन बना लिए थे।इंग्लैंड ने पहली पारी 8 विकेट पर 391 रन बनाकर घोषित करते हुए साउथ अफ्रीका को 438 का लक्ष्य दिया था।
पीटर मलान के धैर्यपूर्ण नाबाद अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 438 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सोमवार को चौथे दिन दो विकेट पर 126 रन बनाए। इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (72) की तूफानी पारी और डॉम सिबले (नाबाद 133) के पहले शतक की मदद से अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 391 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।
यहां से साउथ अफ्रीका को मैच में जीत के लिए 312 रन बनाने है, जबकि इंग्लैंड को 8 विकेट चटकाने हैं। न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका को हराना आसान नहीं रहा। इंग्लैंड ने यहां आखिरी टेस्ट मैच 1950 के दशक में जीता था और जिस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की उससे मैच के रोमांचक मोड़ पर पहुंचने की संभावना बन गई है। मलान ने अपनी एकाग्रता का अच्छा नमूना पेश किया और वह 193 गेंदों का सामना करके 63 रन पर खेल रहे हैं।
मलान ने डीन एल्गर (34) के साथ पहले विकेट के लिए 29 ओवरों में 71 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने जुबैर हमजा (18) के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। कामचलाऊ लेग स्पिनर जो डेनली ने एल्गर को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराकर अपने 12वें टेस्ट मैच में पहला विकेट लिया, जबकि हमजा को दिन का खेल समाप्त होने से एक ओवर पहले जेम्स एंडरसन ने पवेलियन की राह दिखायी।
स्टंप उखड़ने के समय मलान के साथ नाइटवाचमैन केशव महाराज दो रन पर खेल रहे थे। इससे पहले स्टोक्स ने 47 गेंदों पर 72 रन ठोके। उनकी यह पारी डॉम सिबले के पहले टेस्ट शतक पर हावी हो गयी। सिबले ने धीमी बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने सुबह 85 रन से आगे खेलना शुरू किया और वह 133 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 269 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और अपनी पारी में 311 गेंदें खेली।
इंग्लैंड ने रविवार को 79 ओवरों में 218 रन बनाए थे, लेकिन सोमवार को उसके बल्लेबाजों ने तेजी से रन जुटाए और पारी समाप्त घोषित करने से पहले 32 ओवरों में 173 रन जोड़े। स्टोक्स ने सभी गेंदबाजों को निशाना बनाया और स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर कैच देने से पहले सात चौके और तीन छक्के लगाए। ओली पोप ने भी 18 गेंदों पर 23 रन बनाए।