RR vs KKR IPL 2025: बारासपारा मैदान गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2025 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम को दूसरी शिकस्त झेलनी पड़ी। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम पहले मैच में हार को भुलाते हुए 2 अंक के साथ खाता खोल लिया। गुवाहाटी में पहली बार आईपीएल कप्तानी कर रहे रियान पराग को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक ने धमाका किया और अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम नौ विकेट पर 151 रन बना सकी।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में बुधवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से शिकस्त दी। रॉयल्स को नौ विकेट पर 151 रन पर रोकने के बाद केकेआर ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 61 गेंद में 97 रन की नाबाद पारी खेली।
टीम के दिग्गज सुनील नारायण की तबीयत खराब होने के कारण इस मैच में मोईन अली को केकेआर के लिए पदार्पण करने का मौका मिला। उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाने के साथ वरुण चक्रवर्ती का अच्छा साथ दिया, जिन्होंने महज 17 रन देकर दो विकेट लिए। कोलकाता ने 8 विकेट से जीत हासिल की।
राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 29 और कप्तान रियान पराग ने 25 रन का योगदान दिया। बारासपारा मैदान की पिच पर गेंद रुक कर आ रही थी और पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद राजस्थान के बल्लेबाज अपने घरेलू मैदान पर सामंजस्य बैठाने के लिए संघर्ष करते दिखे।