RR IPL 2025: असम के रहने वाले उदीयमान स्टार रियान पराग ने कमाल कर दिया। 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो रही है। इस बीच 23 साल के रियान पराग को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। रियान ने अभी तक 123 आईपीएल मैच खेलते हुए 2722 रन बनाए और 45 विकेट अपने नाम किया है। 5 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है। 84 नाबाद रन उच्चतम स्कोर है। राजस्थान रॉयल्स के लिए 70 मैच में 58 पारी खेलते हुए 1173 रन बनाए और इस दौरान 4 विकेट अपने नाम किए। 84 चौके और 60 छक्के मार चुके हैं। पराग ने 37 कैच अपने नाम किया है।
यही वजह है कि 23 वर्ष के पराग को आईपीएल के सबसे युवा कप्तानों में से एक बनने का मौका मिला है। विराट कोहली सबसे युवा कप्तान रहे हैं, जब वह 22 वर्ष की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान बने थे। आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे। असम के बल्लेबाज़ अस्थायी कप्तान हैं, जबकि नियमित कप्तान संजू सैमसन मैचों में खेलेंगे।
रॉयल्स टीम प्रबंधन ने बताया कि अधिक अनुभवी यशस्वी जायसवाल की बजाय रियान को कप्तानी क्यों सौंपी गई। टीम ने कहा ,‘राजस्थान रॉयल्स ने रियान को कप्तानी सौंपने का फैसला इसलिये किया क्योंकि वह असम के कप्तान के तौर पर घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा की झलक दे चुका है।’ रॉयल्स ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने घोषणा की है कि रियान आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों में कप्तान होंगे।
इसमें कहा गया ,‘युवा हरफनमौला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में कप्तान होंगे। इसके बाद 26 मार्च को गत चैम्पियन केकेआर के खिलाफ और 30 मार्च को पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी कप्तानी करेंगे।’ सैमसन पूरी तरह फिट होने के बाद ही कप्तानी कर सकेंगे।