इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेलते हुए रोहित शर्मा ने न केवल टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका दिलाई बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी 'टीम के असली बॉस' की तरह अपनी भूमिका भी निभाते नजर आए। दरअसल, रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह आउट होने के बाद इशारे से रवि शास्त्री से महेंद्र सिंह धोनी को मैदान में भेजने को कह रहे हैं।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की थी और विकेट गिरने के ठीक बाद धोनी बल्लेबाजी के लिए आए। धोनी आमतौर पर चौथे या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते रहे हैं। कटक में खेले पहले टी20 में भी रोहित ने धोनी का बल्लेबाजी क्रम ऊपर करते हुए चौथे नंबर पर भेजा था।
इसके बाद खुलकर रोहित ने धोनी को हमेशा ऊपर भेजे जाने की वकालत भी की थी। रोहित ने कहा था कि धोनी ऊपर बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा बेहतर नजर आते हैं और इससे टीम इंडिया को भी हमेशा फायदा होता है।
पहले देखिए, रोहित शर्मा का धोनी को भेजने का वह इशारा
इस वीडियो में रवि शास्त्री भी इशारों में रोहित से कुछ पूछते नजर आते हैं। शायद, वो ये पूछ रहे हैं किसे बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रवि शास्त्री ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि क्रिकेट में असली बॉस कप्तान ही होता है। कुछ ही दिन पहले रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि क्रिकेट में टीम का असली बॉस कप्तान ही होता है।
सोशल मीडिया पर हुई रोहित की सराहना