रोहित शर्मा ने 'चुपके' से बना लिया फ्लाइट में खुद से बात करते हुए शिखर धवन का वीडियो, 'गब्बर' ने खुद दिया जवाब

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने अपने ओपनिंग साझेदार शिखर धवन का एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 21, 2019 09:21 IST

Open in App

रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी न सिर्फ मैदान के अंदर बल्कि मैदान के बाहर भी खूब हिट है। सीमित ओवरों के क्रिकेट की ये शानदार ओपनिंग जोड़ी की केमस्ट्री जबर्दस्त है। 

रोहित ने शुक्रवार को शिखर धवन का एक मजाकिया वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया, जिसमें फ्लाइट में शिखर धवन आंखें बंद किए खुद से बातें करते नजर आ रहे हैं। 

रोहित ने शेयर किया धवन का मजेदार वीडियो

रोहित द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो वायरल हो गया और इस पर खुद धवन, युवराज और श्रेयस अय्यर ने भी मजेदार कमेंट किए। 

रोहित ने धवन का खुद से बातें करते हुए वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'नहीं वह मुझसे बात नहीं कर रहे हैं! और वह किसी काल्पनिक दोस्त के लिए कुछ ज्यादा ही उम्रदराज हैं। ये क्या है जटजी, शिखर धवन।'

रोहित की इस पोस्ट पर खुद शिखर धवन ने कमेंट करते हुए बताया कि वह खुद से क्या बातें कर रहे थे। उन्होंने लिखा, 'मैं शायरी की प्रैक्टिस कर रहा था और जनाब ने वीडियो ले लिया। क्या दिल से याद कर रहा था वाह मजा आ गया। काश इतने दिल से पढ़ाई भी की होती।'

युवराज सिंह ने भी रोहित के इस कमेंट पर स्माइली वाला इमोजी बनाया, जबकि श्रेयस अय्यर ने भी इस पर स्माइली बनाया। 

रोहित के वीडियो पर धवन ने खुद दिया जवाब

भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। धर्मशाला में पहला टी20 मैच बारिश में धुलने के बाद टीम इंडिया ने मोहाली में दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी थी।  

दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा के 12 रन बनाकर आउट होने के बाद धवन (40) ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन की शानदार साझेदारी की थी। कोहली की 72 रन की नाबाद पारी की मदद से भारत ने ये मैच 19 ओवर में ही 7 विकेट से जीत लिया।

टॅग्स :शिखर धवनरोहित शर्मायुवराज सिंहश्रेयस अय्यर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या