IndvSA: फॉर्म में लौटे रोहित शर्मा, दक्षिण अफ्रीका में पहली बार जमाई वनडे हाफ सेंचुरी

रोहित शर्मा ने पांचवें वनडे में जमाई दक्षिण अफ्रीका धरती पर अपनी पहली हाफ सेंचुरी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 13, 2018 18:27 IST

Open in App

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खराब फॉर्म के लिए आलोचकों के निशाने पर आए रोहित शर्मा ने पांचवें वनडे में शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी। पोर्ट एलिजाबेथ में मंगलवार को सीरीज के पांचवें वनडे में रोहित ने 51 गेंदों में 50 रन पूरे किए। ये रोहित के करियर की 35वीं वनडे हाफ सेंचुरी है। ये दक्षिण अफ्रीका की धरती पर रोहित की पहली वनडे हाफ सेंचुरी है। साथ ही ये इस दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भी रोहित की पहली हाफ सेंचुरी है। 

पोर्ट एलिजाबेथ वनडे में रोहित ने शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन की शानदार साझेदारी की। धवन के 34 रन बनाकर आउट होने के बाद भी रोहित ने अपनी शानदार बैटिंग जारी रखी और 51 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से दक्षिण अफ्रीकी धरती पर अपनी पहली वनडे हाफ सेंचुरी जड़ दी।

रोहित दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे पर दो टेस्ट और पहले चार वनडे में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए थे और अब तक उनका उच्चतम स्कोर 47 रन था जोकि उन्होंने टेस्ट सीरीज में बनाया था। रोहित इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगीसो रबादा की घातक गेंदबाजी से जूझते रहे।

इस दौरे पर इस मैच से पहले रबादा ने आठ पारियों में रोहित को 6 बार आउट किया। रबादा ने टेस्ट मैच की चार पारियों में से रोहित को तीन बार और फिर चार वनडे में भी तीन बार आउट किया। रोहित एक-एक बार फिलैंडर और मोर्कल का शिकार बने।   

टॅग्स :रोहित शर्माभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या