15 रन बनाते ही रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो जाएगा ये 'खास' रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ कटक टी20 में बना सकते हैं एक नया रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 20, 2017 03:45 PM2017-12-20T15:45:12+5:302017-12-20T15:49:19+5:30

Rohit Sharma needs 15 runs to join 1500 club | 15 रन बनाते ही रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो जाएगा ये 'खास' रिकॉर्ड

रोहित शर्मा टी20 सीरीज

googleNewsNext

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी 208 रन की आतिशी पारी से सबको हैरान कर दिया था। रोहित ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 2-1 से शानदार जीत दिलाई थी। अब रोहित की नजरें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी जोरदार प्रदर्शन करने पर रहेगी। कटक में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में रोहित शर्मा की नजर एक खास रिकॉर्ड पर होगी। 

एक नया रिकॉर्ड बनाने से महज 15 रन दूर हैं रोहित
रोहित शर्मा 15 रन और बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में 1500 रन पूरे करने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित ने अभी तक 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 30.30 की औसत से 1 शतक और 12 अर्धशतकों की मदद से 1485 रन बनाए हैं। 

इस मामले में भारत की तरफ से विराट कोहली नंबर वन हैं, जिन्होंने अब तक 55 टी20 इंटरनेशनल में 52.86 की औसत से 18 अर्धशतकों की मदद से 1956 रन बनाए हैं। हालांकि कोहली ने अभी तक इस फॉर्मेट में भारत के लिए कोई शतक नहीं बनाया है। 

कोहली दुनिया में टी20 इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकमल के बाद दूसरे नंबर पर हैं। मैकलम ने अब तक 70 टी20 इंटरनेशनल 2140 रन बनाए हैं। 

Open in app