Robin Uthappa, IPL 2021: आईपीएल 2021 से ठीक पहले सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने एक बड़े राज से पर्दा उठाया है। पिछले साल तक राजस्थान के लिए खेलने वाले उथप्पा ने बताया कि जब उनका ट्रेड राजस्थान से चेन्नई में हुआ तो सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें कॉल किया था। धोनी ने रॉबिन उथप्पा को सीएसके में शामिल होने पर बधाई दी।
इसके साथ ही धोनी ने उथप्पा को यह भी साफ कह दिया कि उनके टीम में शामिल होने के पीछे टीम मैनजेमेंट का हाथ है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान उथप्पा ने कहा कि धोनी ने मुझे फोन पर कहा, मैंने आपके बारे में निर्णय नहीं लिया है। यह वास्तव में लीडरशिप ग्रुप का निर्णय था, जिसमें कोच और सीईओ शामिल थे। मैं नहीं चाहता था कि कोई भी यह सोचे कि मैं आपको चुन रहा हूं। मैं चाहता था कि आप अपनी क्षमता और अपने कौशल के साथ टीम में शामिल हों।
4 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की ओर से रॉबिन उथप्पा ने अपना आखिरी वनडे खेला था। रॉबिन उथप्पा आईपीएल में लंबे समय केकेआर का हिस्सा थे। पिछले साल उथप्पा को राजस्थान ने अपने साथ जोड़ा था। लेकिन इस साल वह चेन्नई के लिए खेलते नजर आएंगे। आईपीएल से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में रॉबिन उथप्पा ने खूब रन बनाए थे।