रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका लेजेंड्स को 5 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में ओस की वजह से टॉस की भूमिका अहम मानी जा रही थी।
इंडिया लेजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि सचिन का ये फैसला सही साबित हुआ और भारतीय टीम ने मैच जीत लिया, लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने मजेदार अंदाज में सचिन तेंदुलकर के पहले गेंदबाजी के फैसले की शिकायत की।
सहवाग ने कहा, 'सचिन ने हमें बैटिंग से पहले थका दिया'
सहवाग ने इस मैच के प्रसारणकर्ता से कहा, 'हम फील्डिंग करते वक्त घायल हो रहे हैं और सचिन ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए हमसे 20 ओवर फील्डिंग कराई, हमें बैटिंग से पहले थका दिया।'
इस मैच में इरफान पठान ने 31 गेंदों में 57 रन की जोरदार पारी खेली, जबकि मुनाफ पटेल ने 4 विकेट झटकते हुए भारत की श्रीलंका पर 5 विकेट से शानदार जीत में अहम योगदान दिया। पठान ने 81/5 के स्कोर के साथ मुश्किल में फंसी इंडिया लेजेंड्स के लिए तीन छक्कों और छह चौकों की मदद से तूफानी पारी खेली।
पठान ने परवेज महरूफ के एक ओवर में दो छक्के और चौके जड़ा और फिर तिलकरत्ने दिलशान के ओवर में छक्का जड़ते हुए 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ गेंदें बाकी रहते ही इंडिया लेजेंड्स को जीत दिला दी। पठान ने पारी के 16वें ओवर में महरूफ के खिलाफ मनप्रीत गोनी के साथ मिलकर 26 रन ठोकते हुए मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया।
इससे पहले मुनाफ पटेल ने 19 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए श्रीलंका को 20 ओवर में 138/8 के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।