रविंद्र जडेजा ने शेर के बच्चे के साथ शेयर की सेल्फी, लोगों ने किए मजेदार कमेंट

भारतीय टीम इन दिनों तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर पर है।

By सुमित राय | Updated: January 19, 2018 12:40 IST

Open in App

भारतीय टीम इन दिनों तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर पर है। टीम इंडिया भले ही लगातार दो टेस्ट मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है, लेकिन भारतीय प्लेयर अभी भी मस्ती के मूड में हैं। हाल ही में रविंद्र जडेजा ने एक फोटो शेयर की है।

जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर अफ्रीकी शेर के साथ मस्ती की एक तस्वीर शेयर की है। वहीं इस फोटो के साथ जडेजा के कैप्शन पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। फोटो के साथ जडेजा ने लिखा है 'शेर, शेर होता है, चाहे सासन गिर हो या फिर जोहान्सबर्ग। पिंजरे में शेर को लोग बहुत पत्थर मारते हैं, असली मर्द सामने खड़े होते हैं।'

साउथ अफ्रीका दौरे पर इंडियन क्रिकेटर्स के साथ उनकी वाइफ भी साउथ अफ्रीका गईं है और वो भी जमकर मस्ती कर रही हैं। जडेजा से पहले भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियां जोहान्सबर्ग के लॉयन पार्क घूमने गई थीं। शिखर धवन, रोहित शर्मा, मुरली विजय, आर अश्विन और अजिंक्या रहाणे की वाइफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस आउटिंग के फोटोज भी शेयर किए थे।

बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर साउथ अफ्रीका ने 2-0 से कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट मैच 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेलना है। इसके अलावा टीम इंडिया को 6 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

टॅग्स :रविंद्र जडेजाभारत का दक्षिण अफ्रीका दौराभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या