Ravichandran Ashwin: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज से आगे निकले अश्विन, 86 टेस्ट मैच और 440 विकेट

Ravichandran Ashwin: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 86 मैच में 440 विकेट निकाल चुके हैं। 35 वर्ष के अश्विन ने कपिल के 434 टेस्ट विकेट को अपने 85वें टेस्ट में पीछे छोड़ा था।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 14, 2022 15:51 IST2022-03-14T15:49:35+5:302022-03-14T15:51:33+5:30

Ravichandran Ashwin 440 Test victims gone past Dale Steyn 439 Richard Hadlee, Kapil dev, Rangana Herath | Ravichandran Ashwin: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज से आगे निकले अश्विन, 86 टेस्ट मैच और 440 विकेट

डेल स्टेन, कपिल देव के साथ-साथ न्यूजीलैंड के पूर्व बॉलर रिचर्ड हेडली और श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ का नाम शामिल हैं।

Highlightsअनिल कुंबले के बाद भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए। अश्विन ने कहा था कि 1994 में बल्लेबाजी मेरा शौक था।रविचंद्रन अश्विन ने हाल फिलहाल कई गेंदबाजों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। 

Ravichandran Ashwin: कपिल देव के 434 टेस्ट विकेट से आगे निकलने वाले भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक और मुकाम हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन से आगे निकल गए। स्टेन ने 93 मैच में 439 विकेट निकाले थे।

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 86 मैच में 440 विकेट निकाल चुके हैं। 35 वर्ष के अश्विन ने कपिल के 434 टेस्ट विकेट को अपने 85वें टेस्ट में पीछे छोड़ा था। वह टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए। अश्विन ने कहा था कि 1994 में बल्लेबाजी मेरा शौक था।

रविचंद्रन अश्विन ने हाल फिलहाल कई गेंदबाजों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। डेल स्टेन, कपिल देव के साथ-साथ न्यूजीलैंड के पूर्व बॉलर रिचर्ड हेडली और श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ का नाम शामिल हैं। कपिल ने 131 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले 132 मैचों में 619 विकेट ले चुके हैं।

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं। वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 8वें नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली (431) और श्रीलंका के रंगाना हेराथ (433) को भी पछाड़ा। भारत के कुंबले, अश्विन, कपिल देव और हरभजन सिंह की 400 से अधिक टेस्ट विकेट ले चुके हैं।

Open in app