19 साल का ये अफगानी स्पिनर बना दुनिया का नंबर वन गेंदबाज, रचा नया इतिहास

अफगानिस्तान का ये 19 वर्षीय गेंदबाज सबसे कम उम्र में नंबर वन बन गए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 21, 2018 16:12 IST

Open in App

भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान को क्रिकेट की दुनिया में बेहतरीन स्पिन गेंदबाज पैदा करने वाले देशों के रूप में जाना जाता रहा है। लेकिन अब अफगानिस्तान भी इसी नक्शे-कदम पर चल निकला है। अफगानिस्तान के 19 वर्षीय युवा स्पिनर राशिद खान ने वनडे में दुनिया का नंबर वन गेंदबाज बनते हुए इतिहास रच दिया है। 

राशिद मंगलवार को जारी आईसीसी की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से दुनिया के पहले नंबर के गेंदबाज बन गए। इसके साथ ही राशिद  क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में (टेस्ट वनडे, टी20) रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने पाकिस्तानी स्पिनर सकलैन मुश्ताक का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 1998 में 21 साल की उम्र में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन थे।   

राशिद आईसीसी रैकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर स्टेफनी टेलर के नाम पर हैं, जो 18 साल की उम्र में दुनिया की नंबर एक गेंदबाज बनी थीं। 

राशिद खान ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में अफगानिस्तानी की 4-1 से जोरदार जीत में 16 विकेट झटके। इस बेहतरीन गेंदबाजी का इनाम ही राशिद को रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज के रूप में मिला। 

राशिद खान करियर के पहले 37 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाल गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ने 37 वनडे मैचों में 86 विकेट लेते हुए इस मामले में मिशेल स्टार्क (73 विकेट), सकलैन मुश्ताक (73 विकेट), अजंता मेंडिस (72 विकेट) और शेन बॉन्ड (71 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है।

इस युवा स्पिनर को पिछले साल की आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस साल सनराइजर्स हैदराबाद ने राशिद को 9 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में रिटेन किया है। 

टॅग्स :राशिद खानआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या