आउट देने पर शुभमन गिल ने दी गाली, अंपायर ने पलटा फैसला, नाराज दिल्ली की टीम चली गई मैदान से बाहर

आउट देने पर शुभमन गिल ने दी गाली, अंपायर ने पलटा फैसला, नाराज दिल्ली की टीम चली गई मैदान से बाहर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2020 13:22 IST

Open in App

दिल्ली-पंजाब के बीच मोहाली स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पंजाब के बल्लेबाज शुभमन गिल ने अंपायर द्वारा आउट दिए जाने पर अंपायर को गाली दे डाली। माना जा रहा है कि शुभमन के इस व्यवहार से अंपायर ने अपना फैसला भी बदल दिया, जिससे दिल्ली टीम नाराज हो गई।

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार ने ट्विटर पर इस विवाद को लेकर जानकारी दी। इस पत्रकार ने बताया कि शुभमन अंपायर के फैसले से नाखुश थे और इसलिए उन्होंने क्रीज नहीं छोड़ी।

पत्रकार ने इसके बाद दिल्ली के कप्तान नीतीश राणा के हवाले से लिखा कि शुभमन पदार्पण कर रहे अंपायर पश्चिम पाठक के पास गए और उन्हें अपशब्द कहे, जिसके बाद अंपायर ने फैसला बदल दिया। अंपायर का यह निर्णय दिल्ली की टीम का रास नहीं आया और उसने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया।

इस बीच मैच रुका रहा। मैच रेफरी को बीच में कूदना पड़ा और कुछ देर बाद मैच फिर शुरू हुआ। शुभमन को आखिरकार पवेलियन लौटना पड़ा। वह 41 गेंदों पर 23 रन बनाकर सिमरनजीत सिंह का शिकार हुए।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीशुभमन गिल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या