Ranji Trophy Semi-Finals 2023: उत्तराखंड को पारी और 281 रन से हराकर सेमीफाइनल में आठ बार की चैम्पियन टीम कर्नाटक, 8 फरवरी से मुकाबला

Ranji Trophy Semi-Finals 2023: उत्तराखंड के लिये स्वप्निल सिंह ने 100 गेंद में 51 रन बनाये। कर्नाटक के लिये श्रेयस गोपाल ने नाबाद 161 रन बनाये जिससे टीम ने पहली पारी में 606 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 3, 2023 15:03 IST

Open in App
ठळक मुद्देपूरी टीम चौथे दिन 73 . 4 ओवर में 209 रन पर आउट हो गई। उत्तराखंड के बल्लेबाज 103 रन ही जोड़ सके।उत्तराखंड की दूसरी पारी में 26 रन देकर तीन विकेट भी लिये।

Ranji Trophy Semi-Finals 2023: आठ बार की चैम्पियन कर्नाटक ने उत्तराखंड को एक पारी और 281 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । फॉलोआन के बाद अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 106 रन से आगे खेलते हुए उत्तराखंड के बल्लेबाज 103 रन ही जोड़ सके।

 

पूरी टीम चौथे दिन 73 . 4 ओवर में 209 रन पर आउट हो गई। उत्तराखंड के लिये स्वप्निल सिंह ने 100 गेंद में 51 रन बनाये। कर्नाटक के लिये श्रेयस गोपाल ने नाबाद 161 रन बनाये जिससे टीम ने पहली पारी में 606 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उन्होंने उत्तराखंड की दूसरी पारी में 26 रन देकर तीन विकेट भी लिये।

गोपाल के अलावा विजयकुमार विशाख ने तीन, वी कावेरप्पा और एम वेंकटेश ने दो दो विकेट लिये। इससे पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली कर्नाटक की टीम ने उत्तराखंड को पहली पारी में 116 रन पर समेट दिया था । वेंकटेश ने 36 रन देकर पांच विकेट लिये।

जवाब में कर्नाटक के लिये गोपाल के अलावा रविकुमार समर्थ ने 82, कप्तान मयंक अग्रवाल ने 83, देवदत्त पड्डिकल ने 69 और निकिन जोस ने 62 रन बनाये । कर्नाटक ने 2014 . 15 में रणजी खिताब जीता था। वेस्ट बंगाल की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है।  

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीउत्तराखण्डकर्नाटक
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या