विदर्भ पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने के करीब, रोमांचक दौर में दूसरा सेमीफाइनल

कर्नाटक को अब फाइनल में पहुंचने के लिए जहां एक ओर 87 रनों की दरकार है, वहीं विदर्भ को तीन विकेट हासिल करने हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।

By IANS | Updated: December 20, 2017 19:07 IST

Open in App

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल रोमांचक दौर में पहुंच गया है। विदर्भ की ओर से दिए गए 198 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी कर्नाटक की टीम बुधवार को स्टम्प्स तक सात विकेट के नुकसान पर 111 रन बना चुकी है। कर्नाटक को अब फाइनल में पहुंचने के लिए जहां एक ओर 87 रनों की दरकार है, वहीं विदर्भ को तीन विकेट हासिल करने हैं।

ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। विदर्भ अगर यहां जीत हासिल करता है तो वह पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल  में पहुंचेगा। दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक के विनय कुमार 19 रन जबकि श्रेयष गेपाल 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बहरहाल, विदर्भ की ओर से मिले लक्ष्य को हासिल करने उतरी कर्नाटक की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही टीम ने अपने छह विकेट गंवा दिए। 

विदर्भ के गेंदबाज रजनीश गुरबानी कर्नाटक के लिए परेशानी का सबब बने रहे। टीम के अहम बल्लेबाजों करुण नायर (30) और चिदंबरम गौथम (24) को गुरबानी ने ही पवेलियन भेजा। इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। विदर्भ के लिए इस पारी में गुरबानी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं सिद्धेश नेराल को दो और उमेश यादव को एक सफलता मिली। इससे पहले, मंगलवार के स्कोर चार विकेट पर 195 रनों से आगे खेलने उतरी विदर्भ ने गणेश सतीश (81) और आदित्य सारवाते (55) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर टीम को 313 के स्कोर तक पहुंचाया। 

इस पारी में कर्नाटक के लिए स्टुअर्ट बिन्नी और विनय कुमार ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा, श्रीनाथ अरविंद ने दो विकेट लिए। अभिमन्यु मिथुन और श्रेयस गोपाल को एक-एक सफलता मिली। दूसरी ओर, पहले सेमीफाइनल मैच में दिल्ली ने बंगाल को पारी और 26 रनों से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। दूसरे सेमीफाइनल को जीतने वाली टीम दिल्ली से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 29 दिसम्बर से खिताबी भिड़ंत करेगी। 

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीउमेश यादवविदर्भकर्नाटक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या