Ranji Trophy Semi Final: अनुस्तूप मजूमदार ने ठोका नाबाद शतक, कर्नाटक के खिलाफ बंगाल को ढहने से बचाया

Ranji Trophy Semi Final: अनुस्तूप मजूमदार ने नाबाद शतक की मदद से रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में बंगाल को कर्नाटक के खिलाफ ढहने से बचाया

By भाषा | Updated: March 1, 2020 04:30 IST

Open in App
ठळक मुद्देअनुस्तूप मजूमदार ने 18 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 120 रन बनाएउन्होंने अपना नौंवा प्रथम श्रेणी शतक और रणजी में सातवां सैकड़ा जड़ा

कोलकाता: अनुस्तूप मजूमदार ने फिर से नाबाद शतकीय पारी खेलकर बंगाल को शनिवार को यहां स्टार सुसज्जित कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के शुरुआती दिन नौ विकेट पर 275 रन बनाने में मदद की। शीर्ष क्रम चरमराने के बाद मजूमदार ने अकेले दम पर एक छोर संभाले रखा और अब तक 173 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 120 रन बना चुके हैं।

उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में भी इसी तरह की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 157 रन की पारी खेली थी। बंगाल को बल्लेबाजी का न्यौता मिला जो 13 साल के बाद फाइनल में पहुंचने की कोशिश में जुटी है। पहले दिन घरेलू क्रिकेट में डीआरएस (अंपायर समीक्षा प्रणाली) से पहला विकेट भी गिरा। अभिमन्यु मिथुन (65 रन देकर तीन विकेट) ने पारी की 16वीं गेंद पर अभिषेक रमन (शून्य) का विकेट झटका।

भारत के घरेलू सर्किट में पहली बार डीआरएस का इस्तेमाल दोनों रणजी सेमीफाइनल में किया जा रहा है हालांकि इसमें हॉकआई, स्निकोमीटर या अल्ट्राऐज नहीं होंगे। बंगाल का प्रदर्शन ओडिशा के खिलाफ मैच की तरह रहा जिसमें उन्होंने पांच विकेट पर 46 रन से शानदार वापसी की थी। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (15) और मनोज तिवारी (08) खराब शाट खेलकर पविलियन लौट गये। इससे स्कोर चार विकेट पर 62 रन था और जिम्मेदारी फिर से मजूमदार के कंधों पर थी, तिवारी ने स्पिनर कृष्णप्पा गौतम पर शॉट खेलने का प्रयास किया और विकेट गंवा बैठे।

फिर रोनित मोरे (45 रन देकर दो विकेट) ने दोहरा झटका दिया। उन्होंने सुदीप चटर्जी (20) और श्रीवत्स गोस्वामी (शून्य) को चार गेंद के अंदर आउट कर दिया जिससे स्कोर लंच तक छह विकेट पर 67 रन हो गया। लेकिन अनुभवी मजूमदार ने नौंवे विकेट के लिये आकाश दीप (44) के साथ शतकीय साझेदारी निभायी। इन दोनों ने दो घंटे तक 103 रन की भागीदारी की।

ऑलराउंडर शाहबाज ने भी मजूमदार का अच्छा साथ निभाया और दोनों ने 119 गेंद में 72 रन की भागीदारी की। मजूमदार अब तक चार घंटे 11 मिनट तक बल्लेबाजी कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपना नौंवा प्रथम श्रेणी शतक और रणजी में सातवां सैकड़ा जड़ा। कर्नाटक के लिये प्रसिद्ध कृष्णा और के गौतम ने दो दो विकेट हासिल किये।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या