अरुण लाल को मेंटॉर बनाए जाने पर बंगाल के कोच ने दी सफाई, कहा- खिलाड़ियों से मनमुटाव नहीं

साईराज बहुतुले ने बंगाल के कोच के तौर पर अपने भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया।

By भाषा | Updated: October 24, 2018 21:30 IST

Open in App

कोलकाता, 24 अक्टूबर। साईराज बहुतुले ने बंगाल के कोच के तौर पर अपने भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए बुधवार को रणजी ट्राफी अभ्यास शिविर में हिस्सा लिया और उन्होंने कहा कि वह टीम के साथ काम करना जारी रखेंगे। 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरूण लाल को टीम मेंटर नियुक्त किया गया है। बहुतुले की अनुपस्थिति के कारण उनके कोच बने रहने को लेकर अटकलबाजियां लगायी जाने लगी थी। 

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष ओर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि बहुतुले को कोच और मनोज तिवारी को कप्तान बनाये रखने का फैसला बंगाल के पहले दो रणजी मैचों के बाद किया जाएगा। 

बहुतुले ने इस संबंध में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं कैब के फैसले का स्वागत करता हूं। मैं कड़ी मेहनत करना पसंद करता हूं और यह वास्तव में बहुत अच्छी टीम है। इसमें कुछ बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। मैं अगले दो मैचों के लिये इनके साथ काम जारी रखना चाहता हूं।’’

टॅग्स :रणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या