रणजी ट्रॉफी: राजेश मोहंती ने झटके 11 विकेट, ओडिशा ने असम को नौ विकेट से हराया

Rajesh Mohanty: राजेश मोहंती ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में 11 विकेट झटकते हुए असम के खिलाफ ओडिशा को 9 विकेट से जोरदार जीत दिलाई

By भाषा | Updated: November 22, 2018 19:12 IST

Open in App

गुवाहाटी, 22 नवंबर: राजेश मोहंती के दूसरी पारी में छह और मैच में 11 विकेट के दम पर ओडिशा ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में गुरुवार को यहां तीसरे दिन असम को नौ विकेट से शिकस्त दी।  इस जीत से ओडिशा को छह अंक मिले। 

ओड़िशा को दूसरी पारी में जीत के लिए 14 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने महज 3.3 ओवर में एक विकेट के खोकर हासिल कर लिया। 

पहली पारी में मात्र 121 पर पर सिमटने वाली असम की टीम ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में चार विकेट पर 60 रन से की लेकिन शिवशंकर रॉय (56) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और पूरी टीम 132 रन पर आउट हो गई। 

मैन ऑफ द मैच राजेश मोहांती ने 55 रन देकर छह विकेट लिए जबकि देवब्रत प्रधान ने दो और बसंत मोहंती ने एक खिलाड़ी को पवेलियन भेजा। ओडिशा ने पहली पारी में 240 रन बनाये थे। 

टॅग्स :रणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या