Highlightsदो चरणों में रणजी ट्रॉफी आयोजित करने का फैसला किया है।38 टीमों का यह टूर्नामेंट फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा।कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित करना पड़ा था।
Ranji Trophy 2022: रणजी ट्रॉफी लीग चरण 16 फरवरी से शुरू किया जाएगा। पहले कोविड -19 के प्रकोप के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था। लीग चरण 16 फरवरी से पांच मार्च तक चलेगा। पहले के कार्यक्रम के मुताबिक इसे 13 जनवरी से खेला जाना था।
टूर्नामेंट में 38 टीम भाग लेंगी और इसके मैच सभवत: अहमदाबाद, कोलकाता, त्रिवेंद्रम, कटक, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद और राजकोट में खेले जायेंगे। इसके प्रारूप में हालांकि बदलाव किया गया है और इसमें चार टीम के आठ ग्रुप होंगे, जिसमें प्लेट समूह में छह टीम होंगी।
यह लगातार दूसरा वर्ष है जब भारत का घरेलू क्रिकेट कोविड -19 से प्रभावित हुआ है। 85 साल के इतिहास में पहली बार रणजी ट्रॉफी को पिछले साल पूरी तरह से रद्द कर दिया गया था। मार्च 2020 में रणजी ट्रॉफी फाइनल के बाद से भारत में लाल गेंद प्रारूप से राष्ट्रीय स्तर का कोई भी घरेलू मुकाबला नहीं खेला गया है।
पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी रद्द होने के कारण मुआवजा पाने वाले घरेलू क्रिकेटरों ने उस समय प्रसन्नता व्यक्त की थी जब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बीते दिनों घोषणा की थी कि इस टूर्नामेंट का आयोजन दो चरणों में होगा। इसके नॉकआउट चरण के मैच जून में खेले जायेंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि स्थगित की गई रणजी ट्रॉफी अगले महीने से दो चरण में खेली जायेगी।
इंडियन प्रीमियर लीग भी 27 मार्च से शुरू हो रही है जिसकी वजह से रणजी ट्रॉफी दो चरण में कराई जायेगी। बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि बोर्ड इस साल टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहता है।शाह ने कहा कि बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी के महत्व को समझती है।
उन्होंने कहा ,‘रणजी ट्रॉफी हमारी सबसे प्रतिष्ठित घरेलू प्रतिस्पर्धा है जिससे हर साल भारतीय क्रिकेट को कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलते हैं। यह जरूरी है कि इस प्रमुख टूर्नामेंट के हितों की सुरक्षा के लिये सभी जरूरी उपाय किये जाये।’