क्रिकेट मैदान पर सरफराज खान का धमाका, बना चुके 527 रन, अब तक कोई ना कर सका आउट

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 3 विकेट महज 16 रन के अंदर गंवा दिए, लेकिन...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 27, 2020 5:04 PM

Open in App
ठळक मुद्देरणजी ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश और मुंबई के बीच खेला जा रहा मुकाबला।पहले दिन की समाप्ति तक 213 गेंदों में 32 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 226 रन बना चुके सरफराज खान।पिछले मुकाबले में सरफराज खेल चुके नाबाद 301 रन की पारी।

रणजी ट्रॉफी 2019-20 में हिमाचल प्रदेश और मुंबई के बीच राउंड-7 का मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन एक बार फिर सरफराज खान ने जबरदस्त फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 213 गेंदों में 32 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 226 रन की नाबाद पारी खेली।

पहले दिन की समाप्ति तक मुंबई ने 5 विकेट खोकर 372 रन बना लिए हैं। फैंस कामना कर रहे हैं कि सरफराज लगातार दूसरे मुकाबले में तिहरा शतक जड़ें।

सरफराज ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पिछले मुकाबले में नाबाद 301 रन ठोके थे। इसके बाद वह इस पारी में भी अब तक नाबाद हैं। यानी पिछले दो मुकाबलों में 527 रन बना चुका ये बल्लेबाज अब तक आउट नहीं हुआ है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही। आलम ये रहा कि टीम ने जय गोकुल बिष्ट (12), भूपेन लालवानी (1) और हार्दिक तमोरे (2) के रूप में अपने 3 विकेट महज 16 रन के अंदर गंवा दिए।

इसके बाद सरफराज खान ने सिद्धेश लाड के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। लाड 3 बाउंड्री की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद सरफराज ने आदित्य तारे के साथ पांचवें विकेट के लिए 143 रन जोड़कर टीम को मजबूती में ला दिया। आदित्ये तारे ने 62 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

पहले दिन की समाप्ति तक सरफराज खान के अलावा शुभम रंजने नाबाद 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की ओर से राघव धवन और वैभव अरोड़ा 2-2, जबकि कंवर अभिनय सिंह 1 शिकार कर चुके हैं। 

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीसरफराज खानहिमाचल प्रदेशमुंबई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या