रणजी ट्रॉफी: पंजाब के खिलाफ दिल्ली की टीम 107 पर सिमटी, गंभीर फ्लॉप पर अब युवराज पर निगाहें

पहले दिन का खेल खत्म होने तक पंजाब की ओर से कप्तान मंदीप सिंह 54 रन जबकि युवराज सिंह 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

By विनीत कुमार | Updated: November 28, 2018 18:01 IST

Open in App

नई दिल्ली: सिद्धार्थ कौल (32/6) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ने पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी-2018 के ग्रुप-बी (एलिट-बी) के राउंड-4 के मैच में शानदार शुरुआत की है। फिरोज शाह कोटला में जारी मैच के पहले दिन दिल्ली को 107 रनों पर समेटने के बाद पंजाब ने तीन विकेट गंवाकर 136 रन बना लिये हैं। 

दिन का खेल खत्म होने तक पंजाब की ओर से कप्तान मंदीप सिंह 54 रन जबकि युवराज सिंह 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मंदीप ने अब तक 103 गेंदों का सामना किया और 6 चौके लगाये हैं। वहीं, युवराज ने 47 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाये हैं। दिल्ली की ओर से विकास मिश्रा ने दो और सिमरजीत सिंह ने एक विकेट हासिल किया है। 

पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दो विकेट केवल 38 रनों पर गिर गये। अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे अनमोलप्रीत सिंह 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जीवनजोत सिंह ने मंदीप सिंह के साथ 60 रनों की साझेदारी करते हुए पंजाब को संभाला।   

इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया लेकिन कप्तान नीतीश राणा का ये फैसला गलत साबित हुआ। सिद्धार्थ कौल ने अपनी घातक गेंदबाजी से दिल्ली के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। कौल ने 12.5 ओवर की गेंदबाजी में 32 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं, विनय चौधरी ने तीन विकेट लिये। अर्पित पन्नू को एक सफलता मिली। 

दिल्ली को पहला झटका दूसरी ही अर्पित ने ही दिया। दूसरे ओवर में गौतम गंभीर (1) अर्पित की गेंद पर LBW हुए। इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला आखिर 42.5 ओवर में 107 पर पूरी टीम के ऑलआउट होने के साथ ही रूका। बता दें कि दिल्ली और पंजाब ने इस सीजन में अब तक दो-दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैच ड्रॉ हुए हैं। 

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीगौतम गंभीरयुवराज सिंह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या