Rajasthan Royals vs Mumbai Indians IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में अंतिम दौर में है। चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। RR अब आधिकारिक रूप से बाहर हो गई है। CSK के बाद इस सीजन में बाहर होने वाली दूसरी टीम है। MI के लिए एक बड़ी जीत और वे तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए। साथ ही यह लगातार 6वीं जीत है।
Rajasthan Royals vs Mumbai Indians IPL 2025: आईपीएल में MI की लगातार सबसे ज़्यादा जीत-
2008 में छह
2017 में छह
2025 में छह*
2008 को छोड़कर हर सीज़न में MI ने लगातार पाँच या उससे ज़्यादा गेम जीते हैं, वे फ़ाइनल में पहुँचे हैं।
Rajasthan Royals vs Mumbai Indians IPL 2025: 200 से ज़्यादा लक्ष्य का बचाव करते जीत-
मैच: 17
जीते - 17
हारे - 0
2012 के बाद से जयपुर में RR के ख़िलाफ़ MI की पहली जीत, लगातार चार हार के बाद मिली।
Rajasthan Royals vs Mumbai Indians IPL 2025: आईपीएल में MI के लिए सबसे बड़ा जीत अंतर (रनों के हिसाब से)-
146 बनाम DC, दिल्ली, 2017
102 बनाम KKR, कोलकाता, 2018
100 बनाम RR, जयपुर, 2025*
98 बनाम DC, दिल्ली, 2010
Rajasthan Royals vs Mumbai Indians IPL 2025: आईपीएल में RR के लिए सबसे बड़ा हार अंतर (रनों के हिसाब से)-
112 बनाम RCB, जयपुर, 2023
100 बनाम MI, जयपुर, 2025*
86 बनाम KKR, शारजाह, 2021
75 बनाम RCB, केप टाउन, 2009।
मुंबई इंडियन्स ने लगातार छठी जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाई और प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। शुरुआती पांच मैच में चार हार के साथ शुरुआत करने वाले मुंबई के 11 मैच में सात जीत से 14 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
रॉयल्स की टीम इतने ही मुकाबलों में छह अंक के साथ आठवें स्थान पर है और प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। मुंबई के 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम कर्ण शर्मा (23 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (15 रन पर दो विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई।
रॉयल्स की ओर से सिर्फ जोफ्रा आर्चर (30) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। कप्तान रियान पराग 16 रन बनाकर दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे। रिकल्टन ने 38 गेंद में तीन छक्कों और सात चौकों से 61 रन की पारी खेलने के अलावा रोहित (53 रन, 36 गेंद, नौ चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़कर मुंबई को बेजोड़ शुरुआत दिलाई।