RR vs LSG: राजस्थान और लखनऊ में किसका पलड़ा भारी? जानिए संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

अंक तालिका में राजस्थान की टीम पांच मैच में चार जीत के साथ शीर्ष पर है। वहीं, लखनऊ की टीम पांच मैच में तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। लखनऊ पहली बार जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच खेलेगी इसलिए उसके लिए चुनौती थोड़ी ज्यादा होगी।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 19, 2023 3:12 PM

Open in App
ठळक मुद्देलखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैचजयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगालखनऊ पहली बार इस मैदान पर मैच खेलेगी

RR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। अंक तालिका में राजस्थान की टीम पांच मैच में चार जीत के साथ शीर्ष पर है। वहीं, लखनऊ की टीम पांच मैच में तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। दोनों ही टीमें इस सीजन सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाली टीमों में से हैं इसलिए आज जयपुर में एक कांटे का मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक केवल दो ही मैट खेले गए हैं जो पिछले साल के आईपीएल में हुआ था। तब राजस्थान का पलड़ा भारी साबित हुआ था और टीम ने दोनों मैच जीते थे। दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में लखनऊ की टीम सिर्फ 3 रनों से मैच को हार गई थी। वहीं दोनों के बीच दूसरे मैच में लखनऊ की टीम 24 रनों से हार गई थी।

पिच कैसी है

इस सीजन में ये पहला मौका है जब राजस्थान जयपुर में मैच खेलेगी। इससे पहले राजस्थान गुवाहाटी में अपने घरेलू मैच खेल रही थी। सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये बहुत बैलेंस है। यहां बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों के लिए भी बहुत कुछ है। इस मैदान पर अब तक 47 मैच खेले गए हैं जिसमें केवल 14 बार ही लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। इस मैदान पर आजतक 200 का स्कोर नहीं बना। मौसम की बात करें तो जयपुर में बुधवार को बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि लखनऊ पहली बार इस मैदान पर मैच खेलेगी इसलिए उसके लिए चुनौती थोड़ी ज्यादा होगी।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल के हाथों में है। अश्विन और चहल की जोड़ी इस मैदान पर कारगर साबित हो सकती है। लखनऊ के पास भी रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा के रूप में दो बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। इन चारों फिरकी गेंदबाजों की भूमिका अपनी-अपनी टीमों के लिए अहम होगी। गुजरात के खिलाफ मैच में संजू सैमसन और हेटमायर ने जैसी पारी खेली थी उससे साफ है कि राजस्थान का मध्यक्रम भी फार्म में आ चुका है। वहीं लखनऊ के लिए अब भी सबसे बड़ी समस्या नंबर तीन पर दीपक हुड्डा की बल्लेबाजी  है। ये देखना भी दिलचस्प होगा कि क्विंटन डी कॉक को काइल मेयर्स की जगह राहुल की टीम में जगह मिलती है या नहीं।

ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जाएंट्सः केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स/क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई

राजस्थान रॉयल्सः जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जैम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

टॅग्स :आईपीएल 2023लखनऊ सुपरजायंट्सराजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसनकेएल राहुल
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या