DC vs RR: राजस्थान के लिए जोस बटलर का खेलना मुश्किल, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक के आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें 26 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। राजस्थान और दिल्ली दोनों ने 13-13 मुकाबले जीते हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 8, 2023 13:35 IST

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबलामैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगामैच बुधवार दोपहर भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से शुरू होगा

DC vs RR, IPL 2023: डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी।  इस मैच का आयोजन गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। ये इस स्टेडियम पर दूसरा आईपीएल मैच है। मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा।  दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों अपनी पिछला मैच गंवा चुकी हैं इसलिए दोनो ही टीमें जीत की पटरी पर उतरना चाहेंगी। 

अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक के आईपीएल इतिहास में  दोनों टीमें 26 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। राजस्थान और दिल्ली दोनों ने 13-13 मुकाबले जीते हैं। दोनों के बीच पिछले पांच मुकाबलों में दिल्ली ने तीन और राजस्थान ने दो मैच अपने नाम किए हैं। मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा जहां की पिच बल्लेबाजों को सपोर्ट करती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए इस पिच पर औसत स्कोर 170 है।

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने अब तक  लचर प्रदर्शन किया है जिसके कारण  पहले दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली के पृथ्वी शॉ और सरफराज खान जैसे बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं। वार्नर भी फार्म में नहीं हैं और मिचेल मार्श उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं।  राजस्थान के पास रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनर हैं जो बरसापारा स्टेडियम की  पिच पर दिल्ली के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं। 

राजस्थान के आक्रामक बल्लेबाज जोस बटलर का इस मैच में खेलना मुश्किल है। वह पिछले मैच में कैच लेते समय चोटिल हो गए थे। राजस्थान इस मैच में जो रूट को मौका दे सकती है। दिल्ली की टीम में एनरिक नोर्त्जे, खलील अहमद और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज हैं जिनसे आरआर के बल्लेबाजों को बचना होगा।

ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल/ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), राइली रूसो, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, सरफराज खान/यश ढुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्त्जे, मुकेश कुमार

टॅग्स :आईपीएल 2023IPLदिल्ली कैपिटल्सराजस्थान रॉयल्सडेविड वॉर्नरसंजू सैमसन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या