IPL 2021: राजस्थान की बढ़ी मुश्किलें, जोफ्रा आर्चर की उंगली में सर्जरी के दौरान मिला कांच का टुकड़ा, आईपीएल में खेलना तय नहीं

राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का इस सीजन खेलना अभी तय नहीं लग रहा है।

By अमित कुमार | Updated: March 30, 2021 17:24 IST2021-03-30T17:24:56+5:302021-03-30T17:24:56+5:30

Rajasthan Royals star Jofra Archer finger injury caused by freak fish tank accident | IPL 2021: राजस्थान की बढ़ी मुश्किलें, जोफ्रा आर्चर की उंगली में सर्जरी के दौरान मिला कांच का टुकड़ा, आईपीएल में खेलना तय नहीं

राजस्थान की टीम। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsजोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।जोफ्रा आर्चर की गैर-मौजूदगी में राजस्थान की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है।आर्चर को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान कोहनी में फ्रेक्चर हो गया था।

भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान कोहनी के अलावा उंगली की चोट से परेशान रहे जोफ्रा आर्चर की इस चोट का कारण मछलियों का टैंक साफ करते हुए हुई दुर्घटना थी। जब इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज की दाएं हाथ की बीच की उंगली की सर्जरी की गई तो उसमें एक छोटा सा कांच का टुकड़ा मिला। 

इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने आर्चर पर अपडेट देते हुए इसका खुलासा किया, जिनकी सर्जरी सोमवार को हुई। कोहनी की समस्या के कारण वह इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गये हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार जाइल्स ने बीबीसी के ‘टफर्स एंड वॉन शो’ में कहा कि उन्होंने (सर्जन) आपरेशन किया और मुझे लगता है कि उन्हें छोटा सा कांच का टुकड़ा मिला। यह ठीक हो गया था लेकिन ‘फिश टैंक’ का यह हिस्सा अब भी उसकी उंगली में था।  

उन्होंने कहा कि यह किसी भयावह साजिश की तरह लगेगा लेकिन यह सच हैं लेकिन हां, वह घर पर अपने ‘फिश टैंक’ को साफ कर रहा था और उसके हाथ से यह गिर गया जिससे उसका हाथ कट गया और उसकी सर्जरी हुई। भारत के दौरे से पहले जनवरी में होव में उनके घर पर हुई इस दुर्घटना में उसके दाएं हाथ की मध्यमा उंगली में कट लगा था। यह उंगली ठीक हो गयी और आर्चर दौरे की टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेले लेकिन इंग्लैंड प्रबंधन ने इस जख्म (जो अब भर चुका था) की ठीक से जांच करने का फैसला किया। वह कोहनी की चोट के उपचार के लिये तीन मैचों की वनडे श्रृंखला से पहले स्वदेश लौट गये थे। 

उन्होंने कहा कि यह उंगली की चोट ठीक हो चुकी थी। इसने उसे खेलने से नहीं रोका, लेकिन वह कोहनी के लिये इंजेक्शन लेने गया और उसकी उंगली थोड़ी सख्त थी तो वह विशेषज्ञ के पास गया। जाइल्स ने कोहनी की चोट के बारे में कहा, ‘‘भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान हालत बिगड़ गयी और वह दर्दनिवारक दवाओं के बिना नहीं खेल सकता था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि वह ठीक होकर जल्द ही वापसी करेगा। (भाषा इनपुट के साथ)

Open in app