CSA अवॉर्ड के लिए नामित ये साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर, 4 जुलाई को ऑनलाइन होगा पुरस्कार समारोह

ऑलराउंडर क्रिकेटर मरिजाने काप और लौरा वोल्वार्ट को महिला वर्ग में चार नामांकन मिले हैं...

By भाषा | Updated: May 30, 2020 17:54 IST2020-05-30T17:54:51+5:302020-05-30T17:54:51+5:30

Quinton De Kock, Lungi Ngidi dominate CSA award nominations | CSA अवॉर्ड के लिए नामित ये साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर, 4 जुलाई को ऑनलाइन होगा पुरस्कार समारोह

CSA अवॉर्ड के लिए नामित ये साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर, 4 जुलाई को ऑनलाइन होगा पुरस्कार समारोह

सीमित ओवरों के कप्तान क्विंटन डी कॉक और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका 2019-20 पुरुष अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के लिये नामांकित किया गया है।

हरफनमौला मरिजाने काप और लौरा वोल्वार्ट को महिला वर्ग में चार नामांकन मिले हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पुरस्कार समारोह चार जुलाई 2020 को ऑनलाइन होगा।’’

डिकॉक और एनगिडि को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे और टी20 क्रिकेटर के पुरस्कार के लिये नामांकन मिले हैं।’’ डिकॉक को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का भी नामांकन मिला है।

Open in app