क्रिकेट के बाद अब इस खेल को प्रमोट करेंगे विराट कोहली, उद्घाटन समारोह में लेंगे हिस्सा

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 26, 2019 2:02 PM

Open in App

भारतीय कप्तान विराट कोहली पेशेवर कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सत्र के मुंबई चरण के शनिवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।  कोहली इस दौरान महाराष्ट्र की दो टीमों यू मुंबा और पुणेरी पलटन का मुकाबला भी देखेंगे। भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अनुप कुमार यू मुंबा के कोच है। पीकेएल का मुंबई चरण दो अगस्त तक चलेगा।

भारत में प्रो कबड्डी लीग सबसे सफल लीग में से एक है। पीकेएल का पहला सीजन 26 जुलाई से 31 अगस्त, 2014 के बीच खेला गया था और इसके बाद से हर साल इसका आयोजन होता रहा है। लीग का सातवां सीजन 20 जुलाई, 2019 से 19 अक्टूबर, 2019 के बीच खेला जाना है। पटना पाइरेट्स इस लीग की सबसे सफल टीम है जिसने तीन बार ये खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स की टीमें एक-एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

सातवें सीजन के 9वें मैच में दबंग दिल्ली ने आखिरी मिनट में प्वाइंट हासिल कर तमिल थलाइवाज को एक अंक से हरा दिया। हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दबंग दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में तमिल थलाइवाजको 30-29 से मात दी।

टॅग्स :विराट कोहलीप्रो-कबड्डीयू मुंबाटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या