AUS vs NZ: दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव, जोश हेजलवुड के स्थान पर इन्हें मिला मौका

AUS vs NZ: हेजलवुड को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन चोट लगी थी। वो सिर्फ 8 ही गेंद फेंक सके थे। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 17, 2019 13:22 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलिया ने 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए चोटिल जोश हेजलवुड के स्थान पर पीटर सिडल को मौका दिया है। हेजलवुड हमस्टिंग टीयर की वजह से दूसरेट टेस्ट में नहीं खेलेंगे। हेजलवुड को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन चोट लगी थी। वो सिर्फ 8 ही गेंद फेंक सके थे। 

नेशनल सिलेक्टर ट्रेवर होन्स ने कहा कि सिडल अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, "मेलबर्न टेस्ट के लिए पीटर सिडल को 13वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। वो अच्छे टेस्ट क्रिकेटर हैं और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को लेकर वो काफी कुछ जानते हैं जो टीम की तैयारियों में भी काम आएगा।"

न्यूजीलैंड को पहले ही लग चुका झटका: इनके अलावा टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन इस सीरीज से चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। उन्हें पर्थ टेस्ट के दौरान दाईं पिंडली में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह 11 ओवर से ज्यादा बॉलिंग नहीं कर सके।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने कहा, “लॉकी फर्ग्यूसन ऑस्ट्रेलिया से घर वापस लौट रहे हैं क्योंकि उन्हें पहले टेस्ट मैच में दाईं पिंडली में चोट लग गई है। इस चोट के चार से छह सप्ताह में ठीक होने की उम्मीद है।”

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, टिम पेन (कप्तान), मैथ्यू वेड, जो बर्न्स, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबूशेन, मिशेल नेसेर, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लायन, जेम्स पैटिंसन, पीटर सिडल।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाजोश हेजलवुड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या