पीसीबी ने उमर अकमल की किश्तों में जुर्माना भरने की अपील ठुकरायी

By भाषा | Published: April 16, 2021 6:19 PM

Open in App

कराची, 16 अप्रैल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) विवादास्पद टेस्ट बल्लेबाज उमर अकमल को उनका 42.5 लाख रूपये का जुर्माना किश्तों में भरने की अनुमति नहीं देगा।

पीसीबी ने आर्थिक परेशानी के उनके दावों को भी खारिज कर दिया।

उमर अगर यह जुर्माना भर देंगे तो उनका क्रिकेट में वापसी का रास्ता साफ हो जायेगा। वह भ्रष्टाचार रोधी संहिता के अनुच्छेदों के उल्लघंन के लिये प्रतिबंध झेल रहे हैं।

जानकारी के मुताबकि उमर ने अपनी समस्या बोर्ड के समक्ष रखी और बोर्ड ने उनकी मौजूदा आर्थिक स्थिति को साबित करने के लिये आयकर और अन्य दस्तावेज सौंपने को कहा।

एक विश्वस्त सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी उमर के दस्तावेजों को देखने के बाद इस बात से संतुष्ट नहीं है कि वह इस समय वित्तीय परेशानियों का सामना कर रहे हैं। साथ ही पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बोर्ड द्वारा मांगे गये सभी दस्तावेज भी जमा नहीं किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या