पीसीबी ने बांग्लादेश टी20 के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटरों की उपेक्षा की खबरों का किया खंडन, कहा- PSL में बिजी रहेंगे हमारे खिलाड़ी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि ऐसा नहीं हो सका और यही वजह है कि उनके क्रिकेटर इसमें भाग नहीं ले पा रहे हैं।

By भाषा | Published: December 27, 2019 05:52 PM2019-12-27T17:52:14+5:302019-12-27T17:52:14+5:30

PCB rubbishes talk of Pakistan cricketers being ignored by BCB for Asia XI vs World XI T20 games in Bangladesh | पीसीबी ने बांग्लादेश टी20 के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटरों की उपेक्षा की खबरों का किया खंडन, कहा- PSL में बिजी रहेंगे हमारे खिलाड़ी

पीसीबी ने बांग्लादेश टी20 के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटरों की उपेक्षा की खबरों का किया खंडन, कहा- PSL में बिजी रहेंगे हमारे खिलाड़ी

googleNewsNext
Highlights पीसीबी ने कहा कि उसके खिलाड़ियों को बीसीबी से न्यौता मिला है, लेकिन हमारे खिलाड़ी बिजी हैं।एशियाई एकादश और विश्व एकादश के बीच 18 और 21 मार्च को दो टी20 मैच खेले जाने हैं।ये मैच बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी वर्ष के समारोहों का हिस्सा होंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन खबरों का खंडन किया है कि अगले साल एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच होने वाले टी20 मैचों के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटरों की उपेक्षा की जा रही है। पीसीबी ने कहा कि उसके खिलाड़ियों को बीसीबी से न्यौता मिला है लेकिन पाकिस्तान प्रीमियर लीग से तारीखों के टकराव के कारण वे उपलब्ध नहीं है।

एशियाई एकादश और विश्व एकादश के बीच 18 और 21 मार्च को दो टी20 मैच खेले जाने हैं जो बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी वर्ष के समारोहों का हिस्सा होंगे।

पीसीबी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इन मैचों को लेकर कुछ गलतफहमी है। हमारे खिलाड़ियों को न्यौता मिला है, लेकिन चूंकि ये मैच पाकिस्तान प्रीमियर लीग के दौरान हो रहे हैं तो हमारे खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे।’’

उन्होंने इन खबरों का खंडन किया कि पाकिस्तानी क्रिकेटर इसलिए एशियाई एकादश में नहीं है, क्योंकि वे भारतीय खिलाड़ियों के साथ नहीं खेलना चाहते या भारतीय बोर्ड की उन्हें बाहर करने में भूमिका है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें जून में एशियाई क्रिकेट परिषद ने एशियाई एकादश के लिए खिलाड़ियों को नामित करने के लिए बुलाया था। हमने एसीसी और बीसीबी से तारीखों में बदलाव करने का अनुरोध किया ताकि हमारे खिलाड़ी खेल सकें।’’

अधिकारी ने कहा कि ऐसा नहीं हो सका और यही वजह है कि उनके क्रिकेटर इसमें भाग नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मामले को अलग मोड़ दिया जा रहा है ताकि पाकिस्तान क्रिकेट की नकारात्मक छवि बनाई जा सके।

Open in app