पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सकलेन मुश्ताक ने महेंद्र सिंह धोनी को सराहा, पीसीबी ने लगाई जमकर फटकार

By भाषा | Updated: August 25, 2020 21:30 IST

Open in App

पूर्व टेस्ट स्पिनर सकलेन मुश्ताक को अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालकर हाल में संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सराहना करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फटकार लगाई है।

पीसीबी ने सकलेन को याद दिलाया कि वह बोर्ड के कर्मचारी हैं और यूट्यूब पर वीडियो नहीं डाल सकते। सकलेन पीसीबी के हाई परफोर्मेंस केंद्र में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास के प्रमुख हैं।

सूत्र ने बताया, ‘‘पीसीबी धोनी की सराहना के लिए सकलेन से खुश नहीं है और भारतीय क्रिकेट के मामलों में संभवित हस्तक्षेप से भी नहीं जब उन्होंने धोनी को विदाई मैच नहीं देने के लिए बीसीसीआई की आलोचना की।’’

अतीत में भी पीसीबी दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के कारण राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट या खिलाड़ियों पर प्रतिक्रिया देने से बचने की सलाह दे चुका है। सूत्र ने कहा कि सकलेन के वीडियो डालने के बाद पीसीबी ने हाई परफोर्मेंस केंद्र और प्रांतीय टीमों के सभी अन्य कोचों को इस तरह के कदम से बचने को कहा है। भाषा सुधीर मोना मोना

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमएमएस धोनीभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या