PCB ने जारी की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, ‘ए प्लस’ कैटेगरी में फवाद आलम-इमरान बट सहित 10 खिलाड़ी

पीसीबी ने आगामी सत्र के लिए 192 घरेलू खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट घोषित कर दी है...

By भाषा | Published: September 28, 2020 8:00 PM

Open in App

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आगामी सत्र के लिये सोमवार को 192 घरेलू खिलाड़ियों के लिये अनुबंध की घोषणा की जिनमें फवाद आलम और इमरान बट सहित दस खिलाड़ियों को ‘ए प्लस’ श्रेणी में रखा गया है।

जिन खिलाड़ियों को ‘ए प्लस’ श्रेणी में लिया गया है उनमें बिलाल आसिफ, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमरान बट, इमरान खान सीनियर, काशिफ भट्टी, खुशदिल शाह, नौमान अली, सोहेल खान और जफर गोहार शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1.5 लाख रुपये मिलेंगे।

श्रेणी ‘ए’ में पिछले घरेलू सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दस खिलाड़ी शामिल हैं जिनका मासिक वेतन 85,000 पाकिस्तानी रुपया होगा।

इसके बाद श्रेणी ‘बी’ आती है जिसमें 47 खिलाड़ी हैं और उन्हें 75,000 रुपये मासिक धनराशि मिलेगी।

श्रेणी ‘सी’ (65,000 रुपये) में 71 खिलाड़ियों को रखा गया है।

श्रेणी ‘डी’ (40,000 रुपये) में 26 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या