बिना कोई मैच खेले दिल्ली टी20 टीम में पप्पू यादव के बेटे का चयन, मचा बवाल

बिहार के सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन का चयन दिल्ली टी20 टीम में हुआ है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 9, 2018 10:56 IST2018-01-09T10:48:55+5:302018-01-09T10:56:17+5:30

Pappu Yadav son Sarthak Ranjan selected in Delhi T20 squad | बिना कोई मैच खेले दिल्ली टी20 टीम में पप्पू यादव के बेटे का चयन, मचा बवाल

सार्थक रंजन पप्पू यादव का बेटा

बिहार के सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन के दिल्ली टीम में चयन के बाद मचे बवाल पर दिल्ली टीम की चयन समिति ने कहा है कि सार्थक का चयन किसी राजनीतिक प्रभाव के चलते नहीं किया है।  पूर्व आरजेडी नेता और जन अधिकार पार्टी के मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के 21 वर्षीय बेटे सार्थक रंजन का चयन सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी  2018 के लिए दिल्ली की 15 सदस्यीय टीम में होने के बाद से ही विवाद खड़ा हो गया है। पप्पू की पत्नी और सार्थक की मां रंजीत रंजन भी सुपौल से कांग्रेस सांसद हैं।

खास बात ये कि सार्थक दिल्ली टीम में चयन इस सीजन में बिना कोई क्रिकेट खेले हुआ है। इससे पहले पिछले सीजन में भी सार्थक का दिल्ली टीम में चयन विवादों में रहा था। उस समय सार्थक ने तीन मैचों में दिल्ली के लिए  पांच, तीन और दो के स्कोर बनाए थे। सार्थक के चयन को लेकर इसलिए भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि उन्हें अंडर-23 में सर्वाधिक रन बनाने वाले हितेन दलाल और उन्मुक्त चांद जैसे बल्लेबाजों पर तरजीह दी गई है। 

ये टीम चुनने वाले दिल्ली चयन समिति के प्रमुख और पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने सार्थक रंजन के चयन का बचाव करते हुए कहा कि ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो इस सीजन में नहीं खेले हैं लेकिन उनका चयन भविष्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है। अतुल ने कहा, 'ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जो पिछले सीजन में नहीं खेले थे लेकिन चुने जाने के बाद अच्छा प्रदर्शन किया। हमने उन्हें मौका देने के लिए एक नई प्रतिभा का चयन किया है। ये कदम किसी राजनीतिक प्रभाव में नहीं उठाया गया है।'

इतना ही नहीं चयन समिति ने दिल्ली को इस साल रणजी फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान ऋषभ पंत को भी बर्खास्त कर दिया है और उनकी जगह प्रदीप सांगवान को दिल्ली का कप्तान बनाया गया है। सांगवान आखिरी बार पिछले साल मई में गुजरात लायंस की तरफ से आईपीएल में खेले थे। सांगवान ने अपने करियर में अब तक 77 टी20 मैचों में 71 विकेट लिए हैं।

दिल्ली की टी20 टीम इस प्रकार है:
प्रदीप सांगवान (कप्तान), गौतम गंभीर, नीतीश राणा, सार्थक रंजन, ध्रुव शोरे, ललित यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, पवन नेगी, कुलवंत खेजरोलिया, खिसतिज शर्मा, तेजस बरोखा, सुबोध भाटी, गौरव कुमार।
 

Open in app