पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 57 रन बना लिए थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की ओर से शान मसूद 21 और आदिब अली 32 रन बनाकर खेल रहे थे।
मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया और पाक को पहली पारी में 191 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर श्रीलंका को अभी भी 23 रनों की बढ़त हासिल है।
श्रीलंका की ओर से दिनेश चांदीमल ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 143 गेंदों में 10 चौके की मदद से 74 रनों की पारी खेली, जबकि दिलरुवान परेरा ने 84 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 32 और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 25 रनों की पारी खेली।
पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 26.5 ओवर में 77 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा मोहम्मद अब्बास ने भी शानदार गेंदबाजी की और 27 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट झटके। इसके अलावा हैरिस सोहेल को एक विकेट मिला। नसीम शाह और यासिर शाह को कोई विकेट नहीं मिला।