PAK vs SL: बाबर आजम ने ठोका शतक, विराट कोहली-रोहित शर्मा के साथ इस फेहरिस्त में हुए शुमार

इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने 105 गेंदों पर 115 रन बनाये जिससे पाकिस्तान दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दमदार स्कोर बनाने में सफल रहा।

By भाषा | Updated: September 30, 2019 22:23 IST

Open in App

कलात्मक बल्लेबाज बाबर आजम के शतक की मदद से पाकिस्तान ने कराची में पिछले दस साल में पहली बार खेले गये एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को यहां सात विकेट पर 305 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने 105 गेंदों पर 115 रन बनाये जिससे पाकिस्तान दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दमदार स्कोर बनाने में सफल रहा। आजम 54वां रन पूरा करते ही वर्ष 2019 में वनडे में 1000 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। उनसे पहले भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा तथा आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने यह मुकाम हासिल किया।

आजम ने हारिस सोहेल (40) के साथ तीसरे विकेट के लिये 111 रन की साझेदारी की। सोहेल रन आउट हो गये जिसके बाद आजम ने अकेले पारी को संवारा। उन्होंने लाहिरू कुमारा पर चौका जड़कर 97 गेंदों पर अपना 11वां वनडे शतक पूरा किया। आजम ने आखिर में कुमारा की गेंद पर ही डीप मिड ऑन पर कैच दिया। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाये। इफ्तिखार अहमद ने अंतिम क्षणों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन बनाये।

पाकिस्तान ने अंतिम दस ओवरों में 89 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज फखर जमां (54) और इमाम उल हक (31) ने पहले विकेट के लिये 73 रन जोड़कर पाकिस्तान को ठोस शुरुआत दिलायी। लेग स्पिनर वाहिंदु इसरांगा ने इमाम को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। हसरंगा ने फखर को भी आउट किया। उन्होंने 63 रन देकर दो विकेट लिये।

पाकिस्तान की ओर से वनडे में सर्वाधिक शतक:

20- सईद अनवर15- मोहम्मद यूसुफ11- मोहम्मद हाफिज11- बाबर आजम

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमबाबर आजम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या