Pakistan vs New Zealand 2023: पूर्व कप्तान ने किया धमाका, तीन साल बाद वापसी करते हुए तीन पारी में जमाए तीन अर्धशतक, टेस्ट टीम से बाहर होंगे रिजवान!

Pakistan vs New Zealand, 2nd Test 2023: लगभग तीन साल बाद टीम में वापसी कर रहे सरफराज अहमद ने कमाल कर दिया। पहले टेस्ट में 86 और 53 रन की शानदार पारी खेली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन 78 रन बनाए हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 04, 2023 3:13 PM

Open in App
ठळक मुद्दे109 गेंद की सामना करते हुए 10 चौके लगाए।मोहम्मद रिजवान टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक लगातार दूसरी बार शतक से चूक गए। 

Pakistan vs New Zealand, 2nd Test 2023: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने 50वें और 51वें टेस्ट में धमाका कर दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दोनों पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद दूसरे क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगा चुके हैं।

लगभग तीन साल बाद टीम में वापसी कर रहे सरफराज अहमद ने कमाल कर दिया। पहले टेस्ट में 86 और 53 रन की शानदार पारी खेली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन 78 रन बनाए हैं। 109 गेंद की सामना करते हुए 10 चौके लगाए। मोहम्मद रिजवान टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।

सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक लगातार दूसरी बार शतक से चूक गए। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को 3 विकेट पर 333 रन बनाए। पिछले हफ्ते ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में 96 रन बनाने वाले इमाम ने न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी की गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को कैच थमाया।

मैदानी अंपायर ने इमाम को नॉट आउट करार दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर पता लगा कि गेंद बल्ले से छूकर विकेटकीपर के हाथों में पहुंची थी। पाकिस्तान की टीम अब भी न्यूजीलैंड से 116 रन से पीछे है जिसने मैट हेनरी और ऐजाज पटेल के बीच अंतिम ओवर की शतकीय साझेदारी की बदौलत 449 रन बनाए थे।

तेज गेंदबाजों साउथी और हेनरी ने सुबह के सत्र में किफायती गेंदबाजी की। दोनों ने 11 ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च किए। पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 154 रन से की। इमाम ने हेनरी की दिन की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन साउथी ने उन्हें आउट कर दिया। इमाम ने चार घंटे से अधिक की अपनी पारी में 165 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्का मारा। इमाम ने शकील के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। 

टॅग्स :सरफराज अहमदपाकिस्तान क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या