Pakistan Team Gary Kirsten: इस सीरीज से पाकिस्तान टीम से जुड़ेंगे भारतीय टीम के पूर्व कोच, विश्व कप से पहले चार टी20 मैच खेलेगी

Pakistan Team Gary Kirsten: गैरी कर्स्टन इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के मेंटोर और बल्लेबाजी कोच थे लेकिन टीम सोमवार को प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 15, 2024 13:56 IST

Open in App
ठळक मुद्देPakistan Team Gary Kirsten: मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग की कमी खल रही है।Pakistan Team Gary Kirsten: प्रशंसकों को मुस्कुराने के मौके देने की कोशिश करूंगा।Pakistan Team Gary Kirsten: 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं।

Pakistan Team Gary Kirsten: गैरी कर्स्टन अगले दो साल के लिये पाकिस्तान की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के कोच के रूप में रविवार को इंग्लैंड में पदभार संभालेंगे। पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका में अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये इंग्लैंड के खिलाफ चार टी20 मैच खेलेगी। पाकिस्तान ने अभी तक 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया है। कर्स्टन इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के मेंटोर और बल्लेबाजी कोच थे लेकिन टीम सोमवार को प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई।

कर्स्टन ने पीसीबी द्वारा जारी बयान में कहा ,‘मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग की कमी खल रही है। मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ उनके खेल को निखारने और उनके प्रशंसकों को मुस्कुराने के मौके देने की कोशिश करूंगा।’ कर्स्टन भारत और दक्षिण अफ्रीका के कोच रह चुके हैं। 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं।

पाकिस्तान ने 2021 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में काम कर रहे न्यूजीलैंड के डेविड रीड को राष्ट्रीय टीम का मानसिक और कौशल अनुकूलन कोच बनाया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया कि बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के साथ काम कर चुके रीड इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और जून में वेस्टइंडीज तथा अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये पाकिस्तान टीम से जुड़ेंगे।

इसके अलावा सिमोन हेलमट टीम के नये फील्डिंग कोच होंगे। पीसीबी ने कहा ,‘हेलमट और रीड की नियुक्ति मुख्य कोच गैरी कर्स्टन की सलाह पर की गई है जो 19 मई को इंग्लैंड में टीम से जुड़ेंगे।’ कर्स्टन को दो साल के लिये पाकिस्तान का सीमित ओवरों का कोच बनाया गया है। पाकिस्तान टीम के साथ फील्डिंग कोच के रूप में आयरलैंड और इंग्लैंड गए आफताब अहमद को हाई परफॉर्मेंस कोच बनाया गया है।

टॅग्स :पाकिस्तानआईसीसी टी20 वर्ल्ड कपइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमगैरी कर्स्टनटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या