आईपीएल की तर्ज पर खेली जाने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के तीसरे सीजन का आगाज गुरुवार से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। 25 मार्च तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पहली बार छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, पिछले सीजन में PSL में पांच टीमों ने हिस्सा लिया था। इस लीग में पहली बार मुल्तान सुल्तांस की टीम भी खेलेगी।
पहले मैच में पिछले विजेता पेशावर जल्मी का मुकाबला पहली बार पीएसएल में खेल रही मुल्तान सुल्तांस से होगा। PSL का पहला सीजन 2016 में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने और दूसरा सीजन 2017 में क्वैटा ग्लैडिएटर्स को हराकर पेशावर जल्मी ने जीता था।
इस साल के PSL में भाग ले रही छह टीमें हैं, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स, इस्लामाबाद यूनाइटेड, क्वैटा ग्लेडिएटर्स, मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जल्मी। (पढ़ें: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का तीसरा सीजन आज से शुरू, जानिए भारत में कैसे देख सकते हैं लाइव प्रसारण)
पाकिस्तान सुपर लीग सीजन (PSL) 2018 का पूरा कार्यक्रम
फरवरी 22, दुबई
मैच 1: पेशावर जल्मी vs मुल्तान सुल्तांस 10:00 PM
फरवरी 23, दुबई
कराची किंग्स vs क्वैटा ग्लैडिएटर्स 4:30 PM
मुल्तान सुल्तांस vs लाहौर कलंदर्स 9:00 PM
फरवरी 24, दुबई
इस्लाबाद यूनाइटेड vs पेशावर जल्मी 4:30 PM
क्वैटा ग्लैडिएटर्स vs लाहौर कलंदर्स 9:00 PM
फरवरी 25, दुबई
मुल्तान सुल्तांस vs इस्लामा यूनाइटेड 4:30 PM
कराची किंग्स vs पेशावर जल्मी 9:00 PM
फरवरी 26, दुबई
कराची किंग्स vs लाहौर कलंदर्स 9:00 PM
फरवरी 28, शारजाह
इस्लामाबाद यूनाइटेड vs क्वैटा ग्लैडिएटर्स 9:00 PM
मार्च 1, शारजाह
क्वैटा ग्लैडिएटर्स vs पेशावर जल्मी 9:00 PM
मार्च 2, शारजाह
मुल्तान सुल्तांस vs कराची किंग्स 4:30 PM
लाहौर कलंदर्स vs इस्लामाबाद यूनाइटेड 9:00 PM
मार्च 3, शारजाह
मुल्तांस सुल्तांस vs क्वैटा ग्लेडिएटर्स 4:30 PM
पेशावर जल्मी vs लाहौर कलंदर्स 9:00 PM
मार्च 4, शारजाह
इस्लामाबाद यूनाइटेड vs कराची किंग्स 9:00 PM
मार्च 6, दुबई
पेशावर जल्मी vs मुल्तान सुल्तांस 9:00 PM
मार्च 7, दुबई
मुल्तान सुल्तांस vs क्वैटा ग्लैडिएटर्स 9:00 PM
मार्च 8, दुबई
इस्लामाबाद यूनाइटेड vs लाहौर कलंदर्स 4:30 PM
कराची किंग्स vs क्वैटा ग्लैडिएटर्स 9:00 PM
मार्च 9, दुबई
मुल्तान सुल्तांस vs लाहौर ग्लैडिएटर्स 4:30 PM
पेशावर जल्मी vs इस्लामाबाद यूनाइटेड 9:00 PM
मार्च 10, दुबई
मुल्तान सुल्तांस vs कराची किंग्स 4:30 PM
पेशावर जल्मी vs क्वैटा ग्लैडिएटर्स 9:00 PM
मार्च 11, दुबई
कराची किंग्स vs लाहौर कलंदर्स 4:30 PM
मार्च 13, शारजाह
मुल्तान सुल्तांस vs इस्लामाबाद यूनाइटेड 4:30 PM
मार्च 14, शारजाह
क्वैटा ग्लैडिएटर्स vs लाहौर कलंदर्स 4:30 PM
मार्च 15, शारजाह
पेशावर जल्मी vs कराची किंग्स 4:30 PM
क्वैटा ग्लैडिएटर्स vs इस्लामाबाद यूनाइटेड 9:00 PM
मार्च 16, शारजाह
पेशावर जल्मी vs लाहौर कलंदर्स 4:30 PM
इस्लामाबाद यूनाइटेड vs कराची किंग्स 9:00 PM
मार्च 18, दुबई
क्वॉलिफायर: टीम 1 vs टीम 2
मार्च 20, लाहौर
एलिमिनेटर 1: टीम 3 vs टीम 4
मार्च 21, लाहौर
एलिमिनेटर 2: एलिमिनेटर 1 विजेता vs क्वॉलिफायर में हारने वाली टीम
मार्च 25, कराची
फाइनल: क्वॉलिफायर विजेता vs एलिमिनेटर 2 विजेता